19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतीक ने कहा था जिस दिन मरवाऊंगा, 15 दिन नेशनल टीवी पर चलेगा

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद ने अपने आदमी जैद को जान से मारने की धमकी दी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
atiq_ahmed_news_1.jpg

देवरिया जेल में माफिया अतीक ने अपने आदमी जैद को धमकी दी कि जमीन छोड़ दो, जिसको मैं कहूं रजिस्ट्री कर देना।

जैद ने देवरिया जेल में पिटाई के कुछ दिन बाद जब अतीक के खिलाफ FIR दर्ज कराई तो उसने उमेश पाल का भी जिक्र किया था। अतीक 2019 से उमेश की हत्या की साजिश रच रहा था।

कभी अतीक का खास था जैद
आबिद प्रधान का दामाद जैद, अतीक के साथ रहकर करोड़ो रुपए बना लिए। धूमनगंज, मरियाडीह, असरौली, एयरपोर्ट के आस पास के इलाकों के साथ बम्हरौली में जितनी जमीनों की खरीद होती, उसमे जैद हर जगह विवाद करता।

जैद प्लॉटिंग करने के साथ में गुंडा टैक्स भी सबसे लेने लगा था। बम्हरौली में एक जमीन को लेकर जैद और अतीक के करीबी के बीच मन मुटाव हो गया था। अतीक ने जैद से कहा कि वह विश्नापुर वाली जमीन पर अपना दावा छोड़ दे, उसके बावजूद जैद नहीं माना।

देवरिया जेल में अतीक ने जैद को पिटवाया था
22 नवंबर 2018 को जैद, अपने भाई और दोस्त अभिषेक पांडेय के साथ कार से जा रहा था। धूमनगंज क्षेत्र से कार से तीनों को उतारकर दूसरी गाड़ी में बिठा दिया गया। तीनों का अपहरण कर देवरिया जेल ले जाया गया। वहां अतीक और उसके आदमियों ने जैद को पीटकर अधमरा कर दिया।

उमेश की मुखबिरी भी तुमको करना पड़ेगा
अतीक ने जैद को धमकी दी थी कि जमीन छोड़ दो और जिसको मैं बोलूं उसको रजिस्ट्री कर देना। यह भी कहा कि उमेश पाल को जिस दिन मरवाऊंगा, 15 दिन नेशनल टीवी पर खबर चलेगी। उमेश की मुखबिरी तुमको ही करना पड़ेगा। नहीं किया तो उसी के साथ तुम्हें भी जान से मरवा दूंगा।


बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग