25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP सांसद शशांक मणि की रंग लाई पहल, NH 28 राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनेंगे 3 फ्लाईओवर

यूपी के साथ बिहार के भी वाहनों का भारी संख्या में आवागमन रहता है इस कारण राजमार्ग पर ट्रैफिक का भारी दबाव है। फ्लाईओवर न होने के कारण यात्रियों को राजमार्ग के रास्ते से होकर सड़क पार करना पड़ता है। इस कारण दिक्कत होती है।

less than 1 minute read
Google source verification

देवरिया के BJP सांसद शशांक मणि की पहल पर क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है।कुशीनगर के फाजिलनगर और तमकुहीराज में राष्ट्रीय राजमार्ग NH 28 पर तीन फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए लंबे समय से यहां फ्लाई ओवर की मांग हो रही थी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे दुर्घटना: दो कारों की टक्कर में एसबीआई के मुख्य शाखा प्रबंधक की मौत, दो घायल

फाजिलनगर-तमकुहीराज में NH 28 पर बनेंगे 3 फ्लाईओवर

देवरिया के सांसद शशांक मणि ने 9 दिसम्बर 2024 को केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। आखिरकार उनकी यह पहल रंग लाई है। इसकी स्वीकृति मिल गई है। इन फ्लाई ओवर पर जल्द ही काम शुरु होगा। एनएच 28 की लंबाई 570 किलोमीटर है। यह लखनऊ को कुशीनगर के रास्ते बिहार से जोड़ता है। गोरखपुर से कुशीनगर तक 51 किलोमीटर लंबाई मे एनएच 28 का विस्तार है। इसे देखते हुए फ्लाईओवर निर्माण की मांग उठ रही थी। देवरिया सांसद मणि ने कहा कि अब लंबे समय से चली आ रही जनता की मांग पूरी हो जाएगी।वहीं इससे यूपी सहित बिहार के लोगों को भी विशेष लाभ मिलेगा।

डेढ़ साल में पूरा होगा फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य

उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था ने प्लांट की स्थापना का काम शुरू कर दिया है। इसके बाद निमार्ण कार्य शुरू कराया जाएगा। काम पूरा करने के लिए डेढ़ साल का लक्ष्य तय किया गया है। यह फ्लाईओवर फाजिलनगर चौराहा, पटहेरिया चौराहा, सलेमगढ़ चौराहा पर बनेगा। सांसद की पहल पर शुरू हो रहे इस कार्य की क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।