खुले में शौच नही करने के कार्यक्रम को अपनाये जाने के लिये प्रेरणा के साथ साथ इस अवसर पर युवा कल्याण विकास कार्यक्रम, पंचायती राज विभाग, कौशल विकास, नेहरु युवा केन्द्र , स्वास्थ्य विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसस्करण, बाल विकास, खादी ग्रामोद्योग,श्रम विभाग, कृषि, बेसिक शिक्षा और मत्स्य आदि विभागो ने तीनों दिन अपने स्टॉल आदि लगाकर गाँव के लोगों को सरकार के कार्यक्रम से अवगत कराया । सरकारी तौर पर बड़े तामझाम के साथ हुए इस कार्यक्रम का मुख्य फोकस गाँव का गरीब तबका ही था जिसे दीनदयाल जी के सपनो से जोड़कर पार्टी से जोड़ने का खुले तौर पर प्रयास होता दिखा । वैसे इस सवाल पर विधायक ने कहा कि पार्टी और सरकार दोनो का ही प्रथम लक्ष्य गांव के वो गरीब लोग हैं जिन्हें आज तक विकास से दूर रखा गया ।