
उत्तर प्रदेश के देवरिया में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया है। आमने सामने आ रही ट्रक और कार आपस में भिड़ गई। इस एक्सीडेंट में कार में सवार एक ही परिवार की 4 महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिहार के मैरवा जा रहे थे मृतक
देवरिया के भाटपाररानी थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौराहे पर सोमवार की सुबह करीब 10.30 बजे कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में एक ही परिवार की चार महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी रुद्रपुर निवासी हैं। वह पूजा-अर्चना के लिए बिहार के मैरवा जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: Love Jihad: हिंदू लड़की को प्यार में फसा बेचने जा रहा आमिर गिरफ्तार, बाप के साथ दोस्त भी देते थे साथ
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
सड़क हादसे में रुद्रपुर भर टोली निवासी प्रमिला देवी (50), त्रिशूला (40), गीता (45), सिद्धी (35), रिपुसूदन (3) की मौत हो गई। जबकि देवेश (30), अंजना (30), गुड़िया (2 ) घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए पीएचसी पहुंचाया गया। वहां स्थिति काबू में नहीं आने पर सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर लोग जुट गए और ट्रक चालक को पकड़ लिया।
पत्रिका उत्तर प्रदेश समाचार भारत में सभी प्लेटफार्मों - एनालॉग, डिजिटल केबल और डीटीएच पर उपलब्ध है। यहां आप हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति समाचार, नवीनतम समाचार, अप समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार हिंदी, उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार देख सकते हैं।
Published on:
22 May 2023 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
