
Deoria Murder Case: देवरिया में जमीनी रंजिश की वजह से 6 हत्याएं हो गईं। एक परिवार के एक लोग की हत्या हुई तो बदले में दूसरे परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में सत्यप्रकाश, उसकी पत्नी, दो बेटी और एक बेटे की हत्या कर दी गई। वहीं, एक मासूम अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
इस मामले में मृतक सत्यप्रकाश की बड़ी बेटी शोभिता द्विवेदी की तहरीर पर 302, 307, 504 जैसी गंभीर धाराओं में हमलावरों पर केस दर्ज किया गया है। इसमें 27 लोग नामजद हैं जबकि 50 लोग अज्ञात हैं। वहीं, पुलिस अभी तक 14 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसी बीच शोभिता ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान विवाद की पूरी वजह बताई।
सत्यप्रकाश की बेटी ने बताई पूरी कहानी
‘आज तक’ से बातचीत के दौरान शोभिता ने रोते हुए बताया, “जब यह घटना हुई, उस वक्त वो अपने ससुराल में थी। हत्याकांड की खबर मिलते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।” शोभिता ने आगे रोते हुए कहा, “साल 2014 में मेरे चाचा (ज्ञान प्रकाश दुबे) को अगवा करके उनकी जमीन लिखवा ली गई थी। पापा (सत्यप्रकाश दुबे) ने इस पर कोर्ट में मुकदमा किया था। उस दिन के बाद से ही से दूसरे पक्ष के लोगों ने अलग प्लान बना लिया था, जिसमें वो 12 अक्टूबर को सफल हो ही गए।”
यह भी पढ़ें: नरसंहार में मारे गए लोगों का हुआ अंतिम सस्कार, ढाई करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए काटा गला
“CM पोर्टल पर भी की शिकायत”
शोभिता ने आगे बताया, “इस जमीन के विवाद मामले में तहसीलदार, SDM और SO सबकी मिलीभगत है। CM पोर्टल पर तो एक हजार से भी ज्यादा बार शिकायत की है। जिला प्रशासन से भी कई बार धमकी देने की और टॉर्चर करने की शिकायत की थी।”
शोभिता ने CM योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि दोषियों पर सख्त एक्शन लिया जाए। साथ ही, दोषियों का एनकाउंटर हो या उनको फांसी की सजा मिले।
Published on:
03 Oct 2023 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
