18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सत्यप्रकाश के सीने व गांधी की बांह में लगी थी गोली, प्रेमचंद के सिर और छाती पर किया था प्रहार

Deoria murder case: फतेहपुर नर संहार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बेरहमी से हत्या की पुष्टि हुई है। हत्यारों ने लाठी-डंडे आदि से पिटाई करने के साथ ही गोली मारी थी। सत्यप्रकाश के सीने में तो उनके बेटे गांधी को कान के पास गोली लगी थी, जबकि उनकी बेटी सलोनी के पैर में गोली लगी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
murder.jpg

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सत्यप्रकाश दूबे की मौत सीने पर गोली लगने से हुई थी, उनके सिर पर दो स्थानों पर जख्म के निशान मिले थे। जिससे लग रहा है कि गोली मारने के बाद हमलवरों ने उन्हें लाठी-डंडे से पीटा होगा। उनकी पत्नी किरन को हमलवरों ने लाठी-डंडे और लोहे की राड से प्रहार किया गया था। उनके सिर पर चेहरे पर लगभग एक दर्जन जख्म मिले थे। उनकी मौत हेड इंजरी के चलते हुई थी।

बेटी सलोनी का गला कटा हुआ था
बेटी सलोनी की हत्या क्रूरता से किया गया था। उसका गला कटा हुआ था, जिससे काफी खून बहने से उसकी मौत हो गई थी। उसके पैर में गोली लगी थी। बेटी नंदनी के सिर पर लगभग आधा दर्जन स्थानों पर जख्म था, उसकी मौत हेड इंजरी से हुई थी। बेटे गांधी के शरीर पर चोट के निशान थे। उसके कान के पास गोली लगी हुई थी, इसके साथ ही हाथ पर भी गोली लगी हुई थी।

रिश्तेदारी में आए लोगों को घंटों बैरियर से रोक दिया
फतेहपुर गांव में पुलिस की मुस्तैदी के चलते रिश्तेदारी में आए लोगों को घंटो बैरियर को रोक दिया जा रहा है। गांव में रिश्तेदार के शिनाख्त करने के बाद ही उन्हें जाने दिया जा रहा है। वहीं कुछ लोग बिना रिश्तेदार के घर गए ही गांव के बाहर सीवान से वापस लौट जा रहे है। गांव के लोगों को भी आने जाने के लिए लोगों को भी आधार कार्ड दिखाना पड़ रहा है। बाहरी लोगों के आने पर अधिकारी के अनुमति मिलने पर गांव में लेकर पुलिस जा रही है और फिर उन्हें गांव से बाहर भी पहुंचा रही है।


बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग