
देवरिया नरसंहार : सत्य प्रकाश दुबे के परिजनों को श्रद्धांजलि दी गई, बोले शलभ ... अत्याचार के विरुद्ध है यह लड़ाई
देवरिया नरसंहार : सत्य प्रकाश दुबे के परिजनों को श्रद्धांजलि दी गई, बोले शलभ ... अत्याचार के विरुद्ध है यह लड़ाई
Deoria: रविवार को शहर के अक्षय वाटिका मैरिज हॉल में रूद्रपुर नरसंहार में मारे गए सत्य प्रकाश दुबे के परिजनों को श्रद्धांजलि दी गई। इस सभा में स्वतः स्फूर्त लोग पहुंचे थे। सभी ने सत्य प्रकाश दुबे समेत उनकी पत्नी और बच्चों को श्रद्धांजलि दिया ।
सदर विधायक शलभ मणि ने सपा पर किया वार
सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी दुबे परिवार की मदद करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से बात कर दुबे परिवार की न्याय की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है। विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी पर वार करते हुए कहा की तुम्हारी अराजकता को प्रदेश देखा है और यही कारण रहा की जनता ने तुम्हे लगातार दूसरी बार सत्ता से बेदखल किया।आगे भी अगले 10 साल तक तुम्हारी सरकार आने वाली नहीं है। धमकी देना तुम सबकी पुरानी आदत है लेकिन अब जनता इन धमकियों से नही डरने वाली है।
दूबे परिवार के नरसंहार के आरोपियों की हिस्ट्रीशीट मिलेगी
शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि यह एक जाति और समाज की लड़ाई नहीं, सत्य प्रकाश दूबे की पूरी कुंडली खंगाल कर देख लीजिए। आपको 151 का 107/16 भी रिकार्ड में नहीं मिलेगा, लेकिन जिन लोगों ने नर संहार किया है, उनकी कुंडली उठाकर देखोगे तो थानों में उनकी हिस्ट्री शीट मिलेगी।
कई जिलों से लोग स्वतः स्फूर्त पहुंचे थे
श्रद्धांजलि सभा में जुटे लोगों ने नगदी और चेक से दूबे परिवार के पुत्र देवेश को लाखों रूपए की मदद की। देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज, बलिया,संत कबीर नगर समेत विभिन्न जिलों से आए लोगों ने देवेश को नगदी और चेक देकर आर्थिक मदद की।
ये रहे मौजूद
श्रद्धांजलि सभा में सांसद रविंदर कुशवाहा, सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, पूर्व मंत्री जय प्रकाश निषाद, विधान परिषद सदस्य डा. रतन पाल सिंह, विधायक सुरेंद्र चौरसिया समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
2 अक्टूबर को हुई 6 हत्याओं से उत्तर प्रदेश दहला
रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में अक्टूबर को पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या कर दी गई थी। उसके बाद प्रेमचंद यादव के समर्थकों ने सत्य प्रकाश दुबे समेत उनके 5 परिजनों की हत्या कर दी थी। दिनदहाड़े हुई 6 हत्याओं से प्रदेश में हड़कंप मच गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजी स्पेशल प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को मौके पर भेजकर कानून और शांति व्यवस्था की जानकारी ली थी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था।
Published on:
08 Oct 2023 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
