25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवरिया नरसंहार : कॉल डिटेल से बड़ा खुलासा, नरसंहार की सुबह प्रेम को किसी ने नहीं किया था फोन, खुद गया था सत्य प्रकाश के घर

मोबाइल कॉल डिटेल के अनुसार एक अक्टूबर की रात 9:45 बजे के बाद हत्या से पूर्व तक प्रेम यादव के मोबाइल पर किसी की कॉल नहीं आई थी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम के परिजनों का घटना के दिन उसके मोबाइल पर फोन आने के बाद घर से निकलने का दावा झूठा साबित हो रहा है।

2 min read
Google source verification
deoria news

देवरिया नरसंहार : कॉल डिटेल से बड़ा खुलासा, नरसंहार की सुबह प्रेम को किसी ने नहीं किया था फोन, खुद गया था सत्य प्रकाश के घर

Deoria : फतेहपुर के लेहड़ा टोला नरसंहार के जांच की कड़ी में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जांच के दौरान पुलिस को पता चला है, कि घटना के पहले प्रेम यादव को किसी ने फोन कर लेहड़ा टोला नहीं बुलाया था। बल्कि वह खुद गया था।

रात 9:45 के बाद और हत्या से पूर्व तक कोई कॉल नही

जांच में पुलिस को मिले मोबाइल कॉल डिटेल के अनुसार एक अक्टूबर की रात 9:45 बजे के बाद हत्या से पूर्व तक प्रेम यादव के मोबाइल पर किसी की कॉल नहीं आई थी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम के परिजनों का घटना के दिन उसके मोबाइल पर फोन आने के बाद घर से निकलने का दावा झूठा साबित हो रहा है।नरसंहार में पहले जान गंवाने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के मोबाइल फोन का पुलिस सीडीआर निकाल कर जांच कर रही है। सूत्रों की मानें तो, सीडीआर में प्रेम के नंबर से 1 अक्टूबर की रात 9:45 के बाद किसी से कोई बात नहीं हुई थी। जबकि उनके परिजन घटना की सुबह किसी का फोन आने पर घटनास्थल पर प्रेम यादव के पहुंचने की बात कह रहे हैं।
सत्य प्रकाश के परिजनो की निकल रही CDR

घटना में मारे गए सत्य प्रकाश दूबे परिवार के सदस्यों के मोबाइल नंबर की भी जांच चल रही है। सुबह 6 बजे से घटना के बाद तीस मिनट के भीतर किन-किन लोगों से दूबे परिवार के सदस्यों की बात हुई। इसकी पड़ताल की जा रही है। घटना के बाद नामजद आरोपियों से बात करने वालों को पुलिस जल्द हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है। घटना में शामिल लोगों की काल डिटेल निकाले जाने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

SP देवरिया

एसपी संकल्प शर्मा ने घटना में मृत जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद यादव और सत्य प्रकाश दूबे के परिजनों के मोबाइल नहीं मिलने की बात कही है। इधर सोमवार को राजस्व कर्मी आज दुबारा प्रेम यादव के घर की पैमाइश कर रिपोर्ट देंगे, उसके बाद ही तय होगा की अवैध निर्माण क्या है।

बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग