
दरिंदो के चंगुल से बाल बाल बचा युवती, शाम के समय जा रही थी मौका देख दरिंदो ने दबोचा
देवरिया। जिले के एक थाना क्षेत्र में शाम के समय अपने घर जा रही युवती से गांव के ही दो युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बच निकली और परिजनों को आप बीती बताई। बदहवास युवती से आपबीती सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। पीड़िता के पिता ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
बरहज थानाक्षेत्र की है घटना
जिले के बरहज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शाम को एक युवती अपने घर जा रही थी। तभी सुनसान स्थान पर अकेला पाकर गांव के आशु यादव और पंकज यादव ने उसे पकड़ लिया। युवती का आरोप है कि अंधेरे का लाभ उठाकर दोनों खेत की तरफ खींचकर ले जाने लगे।
युवती के मुताबिक दोनों ने मेरे कपड़े फाड़ दिए और दुष्कर्म का प्रयास करने लगे। किसी तरह उनके चंगुल से मैं बच निकली और घर पहुंचकर परिजनों से यह बात बताई। बदहवासी की हालत में किसी तरह घर पहुंची युवती की आपबीती सुनकर पिता ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
केस दर्ज, जल्द होगी गिरफ्तारी
बरहज कोतवाल जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवती के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही दोनों आरोपियों पंकज यादव और आशु यादव को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
10 Nov 2023 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
