
लखनऊ से मिले इनपुट पर PET परीक्षा में 4 धराये, चारों बिहार के निवासी
देवरिया। जिला में PET परीक्षा में चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों बिहार के अलग अलग जिलों के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी लखनऊ से मिले इनपुट के आधार पर की गई है। गिरफ्तार युवकों से सदर कोतवाली पुलिस पूछताछ की।
प्रशासन पूरी तरह था सतर्क
जिले के 25 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर PET की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई।सुबह 10 बजे से 12 बजे तक वहीं दूसरी पाली 2बजे से 4 बजे तक। सरकार के निर्देश पर प्रशासन पूरी तरह सतर्क था। जिले में बनाई गईं टीमें लगातार मोबाइल थीं, इस दौरान सुबह की पाली में चार अलग अलग परीक्षा केंद्रों से 4 मुन्ना भाईयों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। लखनऊ से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने इन्हें परीक्षा केंद्रों से उठा लिया और पूछताछ की।
इन केंद्रों से हुई गिरफ्तारी
अशोक इन्टर कॉलेज डुमरी रामपुर कारखाना से सिन्हा अभिषेक कुमार पुत्र सिन्हा सुधीर कुमार निवासी झौर थाना बरपल्ली गंज, जिला नवादा बिहार। यह मऊ जिले के इंदारा थाना क्षेत्र के चोरपा गांव के अंजेश पुत्र बलजीत की जगह पर परीक्षा दे रहा था। इसके आलावा शहर के एसएसबीएल इंटर कालेज, कलिंद इंटर कालेज और सेंट्रल स्कूल जोनिया से 3 अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक न मिलने की बात सामने आई। बताया जा रहा है कि बायोमेट्रिक नहीं मिलने की सूचना लखनऊ से आई थी।
इनकी हुई है गिरफ्तारी
ओमप्रकाश यादव निवासी सिवान,मुकेश कुमार सिंह पटना, राकेश रंजन नवादा, सिन्हा अभिषेक कुमार पुत्र सिन्हा सुधीर कुमार निवासी झौर थाना बरपल्ली गंज, जिला नवादा बिहार के रहने वाले हैं।
Published on:
28 Oct 2023 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
