27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 हजार में नवजात को बेच दिया दलाल ने , शिकायत पर दरोगा ने की लीपापोती

जिले के लार नगर पंचायत के बौली वार्ड की रहने वाली एक महिला ने 25 दिन पूर्व सलेमपुर नगर पंचायत के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया। जन्म के बाद महिला को झांसे में लेकर बिचौलिए ने 20 हजार रुपये में बच्चे को बिकवा दिया।

2 min read
Google source verification
जिले के लार नगर पंचायत के बौली वार्ड की रहने वाली एक महिला ने 25 दिन पूर्व सलेमपुर नगर पंचायत के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया। जन्म के बाद महिला को झांसे में लेकर बिचौलिए ने 20 हजार रुपये में बच्चे को बिकवा दिया।

20 हजार में नवजात को बेच दिया दलाल ने , शिकायत पर दरोगा ने की लीपापोती

देवरिया। जिले में बच्चा चोरी जैसे गंभीर मामले में पुलिस द्वारा करी गई लापरवाही क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। सलेमपुर नगर पंचायत स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बिचौलिए ने 20 हजार रुपये में एक बच्चे को बिकवा दिया। बीस दिन बाद जब लार पुलिस तक मामला पहुंचा तो पुलिस ने पंचायत कराकर मां को तो उसका बच्चा दिला दिया, लेकिन
बिचौलिए एवम अन्य पर कारवाई करने के बजाय छोड़ दिया।

जानिए पूरा मामला

जिले के लार नगर पंचायत के बौली वार्ड की रहने वाली एक महिला ने 25 दिन पूर्व सलेमपुर नगर पंचायत के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया। जन्म के बाद महिला को झांसे में लेकर बिचौलिए ने 20 हजार रुपये में बच्चे को बिकवा दिया। शुक्रवार को महिला पता लगाते हुए अपने बच्चे के पास पहुंची और वहां से बच्चे को लेकर भाग निकली।बच्चा खरीदने वाले दंपति उसका पीछा करने लगे। महिला बच्चे को लेकर लार कस्बा चौकी पर पहुंच गई और पूरी बात वहां मौजूद चौकी इंचार्ज कुंदन पटेल को बताई। इसी बीच दंपति भी पहुंच गए और 20 हजार रुपये में बच्चा खरीदने का दावा करते हुए बच्चा मांगने लगे।

पुलिस चौकी पर ही दोनों पक्षों में हुई कहासुनी

इसको लेकर पुलिस के सामने ही महिला और दंपति के बीच कहासुनी भी हुई। पुलिस की मौजूदगी में पंचायत हुई। प्रसूता अपना बच्चा देने को तैयार नहीं हुई और बच्चा बिकवाने वाला बिचौलिया भी पुलिस के सामने नहीं आया। इसके बाद पुलिस ने महिला से लिखित बयान लेकर बच्चे को सुपुर्द कर दिया। बच्चा बेचने जैसे गंभीर मामले में दरोगा ने लीला पोती कर बच्चा खरीदने और बच्चा बिकवाने वाले दलाल पर कार्रवाई के बजाए छोड़ दिया।

CO सलेमपुर
CO सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि बच्चा बेचने की बात निराधार है। निःसंतान दंपती ने महिला का गर्भधारण से लेकर प्रसव तक ख्याल रखा था। महिला को उसका बच्चा दिलवा दिया गया है। बिचौलिए की भूमिका की जांच की जा रही है।

बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग