21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस महकमे में भारी फेरबदल, दो सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के किए पुलिस महकमे में कई दरोगाओं को इधर उधर किया गया है। SP संकल्प शर्मा ने शिकायत मिलने पर दो दरोगा को लाइन हाजिर भी किया है जबकि कई अन्य को लाइन से थाने पर भेजा है।

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस महकमे में भारी फेरबदल, दो सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

पुलिस महकमे में भारी फेरबदल, दो सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

बृहस्पतिवार की देर शाम SP देवरिया संकल्प शर्मा ने थाने में तैनात दो सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया है। जबकि 31 सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है इसके साथ ही गैर जिलों से तबादला हो कर आए सब इंस्पेक्टर को थाने में तैनाती दी है।

लाइन में तैनात 27 सब इंस्पेक्टर को भेजा गया थाने

लाइन में तैनात 27 सब इंस्पेक्टर को थानों पर तैनाती दी गई है। पुलिस लाइन में तैनात शिवनाथ सिंह यादव प्रभारी डीटीयू, बुधई राम को महुआडीह थाना, मोहम्मद एजाज सिद्दीकी को बघौचघाट, सब इंस्पेक्टर अरशद हुसैन को बरहज, घनश्याम सिंह यादव को रामपुर कारखाना, संतोष कुमार सिंह को गौरीबाजार, श्याम नारायण यादव को सुरौली, ओमप्रकाश सिंह को खुखुंदू, नंदकिशोर राय को तरकुलवा, अंगद कुमार को बघौचघाट, मोहनलाल यादव को रुद्रपुर, प्रमोद कुमार राय को भाटपाररानी, रविंद्र नाथ सिंह को खामपार, विनोद कुमार राय को मदनपुर, सभाजीत सिंह को गौरी बाजार भेजा गया है।

वहीं अंबिका यादव को खुखुंदू,अनिल कुमार राय को बनकटा, मसउद आलम खां सलेमपुर कोतवाली, रामचीज यादव को भलुअनी, इम्तियाज अहमद को लार, ओमप्रकाश सिंह को मईल, त्रिवेंद्र कुमार मौर्य को महुआडीह, मिथिलेश कुमार को रुद्रपुर, अभिषेक कुमार तिवारी को बरहज, वीरेंद्र मौर्य को बरियारपुर, डॉक्टर महेंद्र कुमार को सुरौली थाना के पकड़ी बाजार चौकी प्रभारी, विनोद कुमार सिंह को सम्मन सेल पुलिस कार्यालय में नई तैनाती दी गई है। अजहर अब्बास को चुनाव सेल से सदर कोतवाली और मृत्युंजय तिवारी को डायल 112 से सुरौली थाना भेजा गया है।

दो सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

महुआडीह थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर बिरजानंद यादव और रामप्यारे सिंह यादव को लाइन हाजिर किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग