20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, दो की मौत

बुधवार सुबह देवरिया के रघवापुर गांव में अनियंत्रित ट्रक के घर में घुस जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी,जबकि तीन गंभीर रुप से घायल हो गए है। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
deoria.jpg

बुधवार सुबह देवरिया के रघवापुर गांव में अनियंत्रित ट्रक के घर में घुस जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी,जबकि तीन गंभीर रुप से घायल हो गए है। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

देवरिया जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र के रघवापुर गांव में बुधवार सुबह अनियंत्रित ट्रक घर में घुस गया। जिससे घर में सो रहे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें से दो की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली के देवरिया कसया मार्ग पर रघवापुर गांव के पास सुबह करीब 7:30 बजे मिथुन कुमार के कच्चे मकान में गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर घुस गया। घर में सो रहे वीरू (15) पुत्र मिथुन, भोलू (19) पुत्र जितेंद्र की मौके पर मौत हो गई। जबकि सनी (07) पुत्र जितेंद्र, माया (17), ज्योति पुत्री मिथुन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने क्रेन को बुलाया और घायलों को निकालने में जुट गए। गंभीर रूप से घायल सनी, माया को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।

हादसा से क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल है। एक घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद शव व परिजनों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।


बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग