
देवरिया के गौरीबाजार में शुक्रवार को तेज रफ्तार स्कार्पियों बाइक सवारों को रौंदती हुई भाग निकली। इस हादसे में एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया, जहां एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
शुक्रवार की सुबह गोरखपुर से घर जा रहे खुखुंदू थाना क्षेत्र के बतरौली पांडेय निवासी शिवम पांडेय, प्रियांशु पांडेय, राहुल पांडेय किसी रिश्तेदार के यहां गए थे। शुक्रवार की सुबह तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहे थे।अभी वह गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर गौरीबाजार के केन यूनियन मोड़ के पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे थे कि गोरखपुर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही स्कार्पियो ने ठोकर मार दिया। जिससे शिवम पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें पुलिस के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया। प्रियांशु की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Published on:
14 Feb 2025 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
