
फोटो सोर्स: पत्रिका, देवरिया ने युवक की हत्या, कार को ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवारों से हुआ विवाद
देवरिया में मंगलवार की रात गाड़ी ओवरटेक करने के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक रोहित विश्वकर्मा बरियारपुर-बैकुंठपुर निवासी के पिता वाराणसी में दरोगा के पद पर तैनात हैं। बुधवार को शव छोटी गंडक नदी में मिला है। पुलिस ने कारवाई करते हुए अभी तक चार लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रोहित विश्वकर्मा अपने दो साथियों पुण्य मणि त्रिपाठी और अंकित विश्वकर्मा के साथ कार से पडरौना से देवरिया लौट रहा था। कार पुण्य मणि की थी और तीनों कंपनी के काम से निकले थे। ज्यों ही वे तरकुलवा थाना क्षेत्र के कोन्हवलिया मोड़ पर गढ़रामपुर के पास दो बाइक सवार युवकों ने उनकी कार को ओवरटेक कर आगे निकल गए। जब कार सवारों ने पास मांगा तो वे आगे नहीं निकलने दे रहे थे। इसी बात को लेकर विवाद हो गया।
इसी बीच स्थानीय होने के कारण बाइक सवारों ने अपने दोस्तों को बुला लिया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। इसी बीच मौका मिलते ही रोहित को छोड़कर उसके दोस्त कार लेकर निकल भागे, लेकिन रोहित वहीं छूट गया। आरोपी रोहित को बुरी तरह से पीटते रहे। पिटाई से रोहित की मौत हो गई तो आरोपी उसे गंडक नदी में फेंक आए।
गुुरुवार की सुबह रामपुर कारखाना के कोटवा गांव के पास ग्रामीणों ने शव देखा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी होते ही रामपुर कारखाना और तरकुलवा के थानेदार मृत्युंजय राय मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। रोहित के पिता जयप्रकाश विश्वकर्मा वाराणसी के पांडेयपुर पुलिस चौकी पर सब इंस्पेक्टर हैं। मामले की जानकारी पर वह तरकुलवा थाने पहुंच गए। जयप्रकाश की तहरीर पर पुलिस पुण्यप्रकाश मणि, अंकित विश्वकर्मा, विकास और संदीप निवासी खुटहा पटखौली थाना तरकुलवा के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और अपहरण का केस दर्ज किया।
सीओ सदर संजय कुमार रेड्डी ने थाने पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि युवक का शव छोटी गंडक नदी में मिला है। मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Updated on:
10 Jul 2025 01:49 pm
Published on:
10 Jul 2025 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
