28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IGRS ranking : देवरिया की सदर तहसील प्रदेश में टॉप , यूपी की 351 तहसीलों में मिला प्रथम स्थान

देवरिया की सदर तहसील प्रदेश में IGRS रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त की है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने इस उपलब्धि के लिए IGRS के नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव और उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी सहित तहसील प्रशासन के सभी अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

जिले में जन शिकायतों के निस्तारण में प्रशासन की ओर से की जा रही पहल में जिले को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को जारी जुलाई माह की एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) रैंकिंग में देवरिया सदर तहसील को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। शासन द्वारा जारी रैंकिंग में देवरिया सदर तहसील को 90 पूर्णांक में से शत-प्रतिशत अंक मिले हैं। प्रदेश में कुल 351 तहसीलें हैं।

DM देवरिया ने सभी को दी बधाई

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने इस उपलब्धि के लिए IGRS के नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव और उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी सहित तहसील प्रशासन के सभी अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शासन की नीति के अनुसार IGRS प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

IGRS प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग और समीक्षा की जा रही है। शिकायतों के निस्तारण में जन अपेक्षाओं के अनुरूप और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले की अन्य तहसीलें भी देवरिया सदर से प्रेरित होकर IGRS निस्तारण में बेहतर प्रदर्शन करेंगी।

जानें कैसे तय होती है रैंकिंग

IGRS रैंकिंग का निर्धारण जन शिकायतों के निस्तारण के आधार पर किया जाता है। इन शिकायतों में जिलाधिकारी जनता दर्शन, तहसील दिवस, पीजीपोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय संदर्भ, सहित विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलों के माध्यम से आने वाली शिकायतों और उनके निस्तारण के आधार पर किया जाता है। जिन शिकायतों का निस्तारण संतोषजनक नहीं होता है, उन्हें सी श्रेणी में प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाता है। जिसके तहत 24 घंटे से 15 दिन के बीच शिकायतों के निस्तारण का प्रावधान है।

बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग