
girl ran away, girl run away from home, minor girl run away, crime news of jodhpur, jodhpur news, jodhpur news in hindi
देवरिया में बाल गृह बालिका, बाल गृह शिशु के महिलाओं और बालिकाओं के साथ यौन उत्पीडन और अत्याचार की घटना ने यूपी को पूरे देश में शर्मसार कर दिया है। भाजपा सरकार में यह घटना अंधेरगर्दी, रसूखदारी और बेसहारा महिलाओं का उत्पीड़न व अत्याचार को साबित करती है। इसके लिए मुख्यमंत्री और महिला कल्याण व बाल विकास मंत्री नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें।
यह मांग कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने उठाई है। देवरिया पहुंचे अजय कुमार लल्लू ने कहा कि महिलाओं और बेटियों को सुरक्षा देने का वादा करके सत्ता में आने, बेटी पढाओं और बेटी बचाओं का नारा देने वाली भाजपा सरकार का दोहरा चेहरा उजागर हो रहा है। तथाकथित संस्था मां विन्ध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान द्वारा संचालित बाल गृह बालिका, बाल गृह शिशु, विशेष दत्तक ग्रहण अभिकरण व स्वाधार गृह देवरिया में नियमित रूप से जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी भ्रमण के लिए जाते रहे हैं इतना ही नहीं सरकार के द्वारा नियमित अनुदान दिया जाता रहा है जबकि जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा जून 2017 में ही जांच के बाद संस्थान की मान्यता स्थगित कर दी गयी थी। इसके बावजूद भी सरकारी संरक्षण में यह संस्था काम कर रही थी इसलिए इसकी पूरी जवाबदेही भाजपा की सरकार को जाती है। मुख्यमंत्री और महिला बाल विकास मंत्री में यदि थोड़ी भी नैतिकता बची हो या शेष रह गयी हो तो उनको त्याग पत्र दे देना चाहिए।
उन्होने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रोबेशन अधिकारी के द्वारा पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग को भी सरकार ने अनदेखा कर दिया और नियमित रूप से पुलिस विभाग के द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को अभिरक्षा के लिए संस्थान को सौपा गया है। भाजपा सरकार में यह अंधेरगर्दी, रसूखदारी और बेसहारा महिलाओं का उत्पीड़न व अत्याचार को यह घटना साबित करती है।
उन्होने सरकार से मांग किया कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करायी जाये जिससे कि इस संगठित अपराध की घटना में शामिल अधिकारियों, नेताओं और रसूखदारों के गठजोड का दुष्कर्म उजागर हो और पीड़ितों को न्याय मिल सके।
Published on:
07 Aug 2018 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
