22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवरिया में अवैध कब्जा हटवाने पहुंची राजस्व टीम पर हमला, पुलिस ने कराया काबिज

देवरिया में SDM कोर्ट के आदेश के बाद अवैध कब्जा हटवाने पहुंची राजस्व टीम पर महिलाओं ने हमला बोल दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोर्स के साथ निर्माण शुरू करवाया।

2 min read
Google source verification

देवरिया में नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच हरैया लाला में शुक्रवार को एक भूमि का कब्जा कराने गई राजस्व टीम पर कुछ महिलाओं ने हमला हर दिया। इसके बाद अपनी ही झोपड़ी में आग लगा भी लगा दीं।आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति नियंत्रण में लिए। महिलाओं के हमले में कुछ राजस्व कर्मी घायल भी हो गए हैं। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।

यह भी पढ़ें: बस्ती में खड़े डंपर से टकराई कार…दरोगा की मौत, दीवान घायल

SDM कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं मिल रहा था कब्जा

जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच हरैया लाला में मस्जिद के बगल में कस्बे के रहने वाले मैनेजर यादव की भूमि है। एसडीएम न्यायालय के आदेश पर कुछ माह पहले सीमाकंन कर पत्थर गाड़ा गया था, लेकिन वहां मौजूद लोग कब्जा नहीं होने दे रहे थे। निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने डीएम दिव्या मित्तल से की थी।

निर्माण करने करने के दौरान रोकने पहुंची महिलाएं

शुक्रवार को DM देवरिया दिव्या मित्तल के निर्देश पर तहसीलदार अलका सिंह, राजस्व कर्मचारियों और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। भूमि सीमाकंन कर निर्माण कार्य कराने को कहा। पैमाइश के बाद नींव की खोदाई करते समय वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने विरोध जताते हुए निर्माण कार्य रोकने की कोशिश की। इसी बीच पथराव शुरू हो गया और भगदड़ मच गई।

पुलिस और राजस्व टीम पर हमला, CO ने कराया काबिज

महिलाओं ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर भी हमला किया। पुलिस और राजस्व टीम के करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस मामले में हल्का लेखपाल अजय चौधरी ने कोतवाली पुलिस को राजस्व टीम को रोकने तथा साजिश के तहत अपनी ही झोपड़ी में आग लगाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने की तहरीर दी है। आग लगने के बाद सीओ दीपक शुक्ला खुखुंदू, सलेमपुर लार पुलिस के साथ मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया और संबंधित भूमि को कब्जा कराया।