20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवरिया

यूपी के देवरिया में प्रिंसिपल खुद करवा रहे थेेेे सामूहिक नकल, एसटीएफ ने मारा छापा

नकल कराने में टीचर्स और प्रिंसिपल भी सॉल्वर्स का साथ दे रहे थे और धड़ल्ले से नकल कराई जा रही थी...

Google source verification

देवरिया. यूपी एसटीएफ की गोरखपुर टीम ने शुक्रवार को भटनी में बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज और रामगुलाम राय पीजी कॉलेज शिव बनकटा में छापेमारी कर परीक्षा सॉल्वर्स समेत सामूहिक नकल करा रहे प्रिंसिपल और तीन टीचरों को गिरफ्तार कर लिया। यहां बीएससी मेथ्स के पार्ट-1 पेपर में कॉलेज में नकल कराई जा रही थी। एसटीएफ ने मौके से कई गाइडें भी बरामद की, जिनके जरिये छात्रों को नकल कराई जा रही थी।

सबसे बड़ी आश्चर्य की बात यह रही कि नकल कराने में टीचर्स और प्रिंसिपल भी सॉल्वर्स का साथ दे रहे थे और धड़ल्ले से नकल कराई जा रही थी। गिरफ्तार दो अध्यापकों की ड्यूटी परीक्षा निरीक्षक के रूप में थी, लेकिन वे भी नकल करा रहे थे।

बातचीत में उप जिलाधिकारी सलेमपुर ने बताया कि, दोनों पोस्ट ग्रेजुएट कालेजों पर नकल की सूचना पर छापेमारी की गयी। इस दौरान दोनों जगहों पर सामूहिक नकल करायी जा रही थी। इस मामले को लेकर परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। आज की परीक्षा के लिये अब लेखपाल एवं अन्य कर्मचारियों को लगाया जा रहा है और दूसरे केंद्र ब्यवस्थापक की नियुक्ति की जा रही है।

रामगुलाम राय पीजी कालेज के परीक्षा केन्द्र पर छापेमारी के दौरान एसटीएफ की टीम को सॉल्वर्स से काफी जूझना भी पड़ा। कॉलेज की दूसरी मंजिल पर जमकर नकल करा रहे अध्यापकों ने एसटीएफ की टीम को देखते ही परीक्षा कक्ष का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। एसटीएफ ने बड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा खोला। परीक्षा कक्ष से दर्जनों गाइड बरामद हुई है। जिले के दो डिग्री कालेज में एसटीएफ का ये छापा एसटीएफ के गोरखपुर इकाई के एएसपी अरविंद चतुर्वेदी के नेतृत्व में छापेमारी हुुई।

राम गुलाम राय पीजी कालेज और बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कालेज में सामूहिक नकल की पुष्टि के साथ ही भारी मात्रा में दोनों कालेजो में नकल सामग्री बरामद होने की सूचना मिल रही है। इस छापेमारी में लगभग डेढ़ दर्जन लोग हिरासत में लिए गए है,पूछताछ जारी है। एसटीएफ के छापे से नकल माफियों में हड़कप मच गया है।

INPUT-सूर्य प्रकाश राय