3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग, भाग रहे बदमाश को पुलिस ने मारी गोली…स्कूल प्रबंधक की हत्या कर था फरार

देवरिया में स्कूल प्रबंधक की हत्या का मुख्य आरोपी घेरेबंदी के दौरान पिस्टल छीनकर फायरिंग करने लगा, पुलिस की जवाबी कारवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा, पुलिस उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराई।

2 min read
Google source verification
Up news, encounter news, Deoria police

फोटो सोर्स: देवरिया पुलिस X, पुलिस मुठभेड़ में स्कूल प्रबंधक का हत्यारा घायल

देवरिया में बीते दिनों फतेपुर गांव के विद्यालय प्रबंधक की जघन्य हत्या उसके सौतेले बेटे ने सुपारी देकर कराई थी। सोमवार को देवरिया पुलिस ने मुख्य अभियुक्त कमरुद्दीन उर्फ तालिबानी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

स्कूल प्रबंधक की गला काट कर हुई थी हत्या

बता दें कि 27 जून की रात फतेहपुर गांव के DDM पब्लिक स्कूल के प्रबंधक धनंजय पाल की हत्या गला काट कर शव को स्कूल के बरामदे में फेंक दिया गया था। मृतक की पत्नी मुराती देवी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

मृतक के सौतेले बेटे ने हत्या की दी थी सुपारी, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो पुलिस को पता चला कि साजिश के तहत मृतक के सौतेले बेटे मृत्युंजय पाल ने 50 हजार रुपये की सुपारी देकर अपने ही पिता की हत्या करवा दी थी। पुलिस ने पहले मृत्युंजय पाल और उसके साथी अमन निषाद को 4 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन इस हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त कमरुद्दीन उर्फ तालीबान सहित दो अन्य फरार चल रहे थे।

फायरिंग कर भागने की कोशिश में पुलिस ने मारी मुख्य आरोपी को गोली

पुलिस लगातार इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी, रविवार 6 जुलाई की रात को मुखबिर की सूचना पर रुद्रपुर पुलिस ने कमरुद्दीन को पटखौली गांव के पास घेर लिया। जब पुलिस उसे हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के लिए ले जा रही थी, तभी कमरुद्दीन ने दरोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, अचानक फायरिंग से पुलिस ने भी उसे घेरकर गोली मार दी, पैर में गोली लगने से कमरुद्दीन घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर हॉस्पिटल में एडमिट कराया।SP देवरिया विक्रांत वीर ने बताया कि यह एक प्लांड हत्या थी, पुलिस अन्य दो फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी कर रही है।