
फोटो सोर्स: देवरिया पुलिस X, पुलिस मुठभेड़ में स्कूल प्रबंधक का हत्यारा घायल
देवरिया में बीते दिनों फतेपुर गांव के विद्यालय प्रबंधक की जघन्य हत्या उसके सौतेले बेटे ने सुपारी देकर कराई थी। सोमवार को देवरिया पुलिस ने मुख्य अभियुक्त कमरुद्दीन उर्फ तालिबानी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि 27 जून की रात फतेहपुर गांव के DDM पब्लिक स्कूल के प्रबंधक धनंजय पाल की हत्या गला काट कर शव को स्कूल के बरामदे में फेंक दिया गया था। मृतक की पत्नी मुराती देवी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो पुलिस को पता चला कि साजिश के तहत मृतक के सौतेले बेटे मृत्युंजय पाल ने 50 हजार रुपये की सुपारी देकर अपने ही पिता की हत्या करवा दी थी। पुलिस ने पहले मृत्युंजय पाल और उसके साथी अमन निषाद को 4 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन इस हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त कमरुद्दीन उर्फ तालीबान सहित दो अन्य फरार चल रहे थे।
पुलिस लगातार इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी, रविवार 6 जुलाई की रात को मुखबिर की सूचना पर रुद्रपुर पुलिस ने कमरुद्दीन को पटखौली गांव के पास घेर लिया। जब पुलिस उसे हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के लिए ले जा रही थी, तभी कमरुद्दीन ने दरोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, अचानक फायरिंग से पुलिस ने भी उसे घेरकर गोली मार दी, पैर में गोली लगने से कमरुद्दीन घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर हॉस्पिटल में एडमिट कराया।SP देवरिया विक्रांत वीर ने बताया कि यह एक प्लांड हत्या थी, पुलिस अन्य दो फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
Published on:
07 Jul 2025 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
