Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक के हाथ में माचिस और मिट्टी के तेल से भीगा शरीर…जब DM देवरिया के ऑफिस के सामने मचा हड़कंप

सोमवार को DM ऑफिस के सामने पेट्रोल और माचिस लेकर एक युवक पहुंचा और उन्होंने खुद पर पेट्रोल डाला, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और होमगार्ड ने उन्हें पकड़ लिया। कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कारणों की पूछताछ शुरू की

2 min read
Google source verification
Up news, Deoria, burn alive, patrika news

फोटो सोर्स: पत्रिका, देवरिया में न्याय न मिलने से आहत युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, भीड़ ने बचाया

देवरिया में आज बड़ा हादसा होने से बच गया, सोमवार को DM ऑफिस के सामने एक युवक ने खुद ओर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आत्मदाह करना चाहा लेकिन आसपास के मौजूद लोग और कचहरी के वकील उसे दौड़कर पकड़ लिए, इसके बाद उसके हाथ से माचिस और मिट्टी के तेल का डिब्बा छीन लिया गया।ऑफिस कैंपस में ऐसी घटना की खबर मिलते ही DM दिव्या मित्तल ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर भेजा। अधिकारियों ने आत्मदाह की कोशिश करने वाले शख्स को शांत किया। उसकी शिकायत पर प्रशासन ने ऐक्शन शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: उन्नाव में दो मासूम भाई बहन की पिता की गोद में मौत, पति ने अपनी पत्नी पर लगाया हत्या करने का आरोप

DM ऑफिस के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

जानकारी के मुताबिक देवरिया जिले के पुरवा का रहने वाला ललित गोपाल शर्मा सुबह सवा दस बजे अचानक कलेक्ट्रेट पहुंच गया। वह डीएम ऑफिस के सामने खुद पर मिट्टी का तेल गिराकर आत्मदाह करने का प्रयास करने लगा। इस बीच वहां पर मौजूद लोगों की नजर उस पर पड़ गई। वे दौड़कर वहां पहुंचे और उसे पकड़ कर माचिस छीन लिए।

DM ने जानकारी मिलते ही अधिकारियों को मौके पर भेजा

युवक के आत्मदाह करने की कोशिश जैसे डीएम दिव्या मित्तल को हुई तो उन्होंने तत्काल अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। थोड़ी ही देर में CO सिटी संजय कुमार रेड्डी और कोतवाल डीके सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने आत्मदाह की कोशिश करने वाले फरियादी से पूछताछ शुरू की।फरियादी ललित गोपाल शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह अपनी जमीन में निर्माण करा रहा है। विपक्षी उसे रोक दे रहा है। जबकि न्यायालय से उसके पक्ष में आदेश भी है।

पीड़ित का आरोपी…पुलिस, प्रशासन नहीं कर रहा है मदद

इसके बाद भी पुलिस-प्रशासन उसकी मदद करने की बजाए विपक्षी की मदद कर रहा है। इस दौरान उसने चेतावनी दी कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगा। उसने आरोप लगाया कि विपक्षी ने उसकी जमीन में अभी कब्जा किया हुआ है। जो बची हुई जमीन है, उस पर वह निर्माण करा रहा है तो भी रोक रहा है। मौके पर पहुंचे ADM प्रशासन ने युवक को न्याय का आश्वासन दिया।