18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के BJP विधायक को गोली मारने की धमकी, पत्रकार को फोन कर कहा कि इतना छेद करेंगे कि कोई पहचान नहीं पाएगा

देवरिया सदर विधायक शलभ मणि को एक युवक ने स्थानीय पत्रकार के फोन पर गोली मारने की धमकी दी। युवक ने फोन पर कहा कि विधायक को गोली मारुंगा। वहीं युवक ने स्थानीय पत्रकार से तुम्हे इतनी गोली मारूंगा कि पूरा शरीर छेद जाएगा।

2 min read
Google source verification
Up news, Deoria news, up cm yogi, BJP MLA

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, देवरिया विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को गोली मारने की धमकी, पत्रकार के फोन पर आया कॉल

देवरिया से एक हैरान करने वाली खबर है, यहां एक पत्रकार के मोबाइल पर कॉल करने वाले ने देवरिया के सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को ठोकने की धमकी दी है। धमकी देने वाले ने पत्रकार को भी कहा कि इतनी गोली मारेंगे कि कोई पहचानेगा नहीं। इसके बाद भाजपा विधायक का नाम लेकर उन्हें ठोकने की धमकी दी गई। फोन कॉल की रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। पत्रकार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोबाइल पर धमकी देने वाले की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत अन्य टीमें भी लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ें: Encounter : गाजियाबाद में पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में दो को गोली लगी तीन गिरफ्तार

पत्रकार के मोबाइल पर गोली मारने की धमकी, सदर विधायक को भी ठोकने की बात

जानकारी के मुताबिक पत्रकार संतोष विश्वकर्मा के मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम रोहित यादव बताया और उसने बात करते हुए अचानक ही धमकी भरे शब्द में कहा कि तुम कहां हो, तुमको आज गोली मारनी है। यह भी कहा कि इतना छेद करेंगे कि कोई पहचान नहीं पाएगा। पत्रकार बार-बार उसका परिचय पूछता रहा पर वह इस पर कुछ बोला नहीं बल्कि धमकी देने वाले ने कहा कि समस्या बहुत है। केवल तुम मिल जाओ देखो क्या करता हूं। कहा कि लोड करके रखा हूं, आकर मारूंगा। इसके बाद कहा कि भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी को भी ठोकूंगा। इसके बाद शलभमणि त्रिपाठी को गालियां भी दी।

वॉट्सएप पर असलहे की भेजा फोटो, केस दर्ज

इतना ही नहीं उसने पत्रकार के मोबाइल पर असलहे का फोटो भी भेजा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए संतोष ने तत्काल कोतवाली पुलिस के साथ एसपी को भी जानकारी दी। पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी के अनुसार एक धमकी भरा ऑडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले की जांच मेरे द्वारा की जा रही है।