
जुड़वा बहनों को डीएम ने किया सम्मानित।
UP बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है। UP इंटरमीडिएट परीक्षा में देवरिया जिले की जुड़वा बहनों ने फ्सर्ट डिविजन से परीक्षा पास की है। दोनों बहनों को उनकी सफलता पर डीएम ने सम्मानित किया है।
दोनों बहनों ने 500 अंक में से 377 और 374 प्राप्त किए
कोविड ने दोनों बहनों से इनका सब कुछ छीन लिया था। उर्मिला विद्या मंदिर फुलवारी दक्षिण की छात्रा हैं। सिद्धि पांडेय ने 500 में से 377 अंक एवं रिद्धि पांडेय ने 374 अंक हासिल किए हैं। सिद्धि पांडेय ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वो बड़ी होकर आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं और लोगों की मदद करना चाहती हैं।
डीएम बोले- स्कूटी देकर करेंगे सम्मान
इस अवसर पर देवरिया DM ने दोनों बहनों को उपहार देकर इनका हौसला बढ़ाया। DM ने स्कूटी देने का वादा किया है और आगे की पढ़ाई का पूरा जिम्मा भी DM ही उठाएंगे । रिद्धि और सिद्धि दोनों बहनें पहले से ही पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना की लाभार्थी हैं।
Updated on:
26 Apr 2023 02:41 pm
Published on:
26 Apr 2023 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
