17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result: जुड़वा बहनों ने बोर्ड एग्जाम में किया कमाल, कोरोना ने छीन लिया था सब कुछ, DM देंगे स्कूटी

UP Board Result 2023: दोनों बहनों के सिर से कोविड ने छीना मां-बाप का सहारा लेकिन बच्चियों के हौसले को महामारी नहीं तोड़ सकी।

less than 1 minute read
Google source verification

देवरिया

image

Apr 26, 2023

dm_deoria.jpg

जुड़वा बहनों को डीएम ने किया सम्मानित।

UP बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है। UP इंटरमीडिएट परीक्षा में देवरिया जिले की जुड़वा बहनों ने फ्सर्ट डिविजन से परीक्षा पास की है। दोनों बहनों को उनकी सफलता पर डीएम ने सम्मानित किया है।

दोनों बहनों ने 500 अंक में से 377 और 374 प्राप्त किए
कोविड ने दोनों बहनों से इनका सब कुछ छीन लिया था। उर्मिला विद्या मंदिर फुलवारी दक्षिण की छात्रा हैं। सिद्धि पांडेय ने 500 में से 377 अंक एवं रिद्धि पांडेय ने 374 अंक हासिल किए हैं। सिद्धि पांडेय ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वो बड़ी होकर आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं और लोगों की मदद करना चाहती हैं।

डीएम बोले- स्कूटी देकर करेंगे सम्मान
इस अवसर पर देवरिया DM ने दोनों बहनों को उपहार देकर इनका हौसला बढ़ाया। DM ने स्कूटी देने का वादा किया है और आगे की पढ़ाई का पूरा जिम्मा भी DM ही उठाएंगे । रिद्धि और सिद्धि दोनों बहनें पहले से ही पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना की लाभार्थी हैं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं अजय श्रीवास्तव, कभी लड़े हैं बीएसपी से चुनाव, सपा ने बनाया प्रयागराज से मेयर कैंडिडेट


बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग