20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयमाल के समय दूल्हे के कान में पड़ी दुल्हन की ऐसी बात, स्टेज से उतर बैठ गया, बोला- चाहे मार डालो पर ये शादी नहीं करूंगा

UP News: शादी की रस्में ठीकठाक चल रही थीं कि तभी दूल्हा स्टेज से उतरा और जाकर सबसे पीछे बैठ गया।

less than 1 minute read
Google source verification
marriage

UP News

UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक शादी में उस समय खलबली मच गई, जब दूल्हे ने अचानक शादी से इनकार कर दिया। देवरिया के भटनी इलाके के गांव में बिहार से बारात आई थी। धूमधाम से बारात पहुंची तो लड़की के घरवालों ने भी अच्छे से स्वागात किया। खुशी-खुशी रस्में चल रही थीं। जयमाल के लिए सभी स्टेज पर थे। लड़की आने ही वाली थी कि दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। स्टेज से नीचे आकर उसने कहा कि चाहे उसे मार डालो लेकिन ये शादी नहीं करूंगा।

दूल्हे के इनकार के बाद पंचायतों का दौर हुआ शुरू
दूल्हे के अचानक इस तरह शादी से इनकार के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। दुल्हन पक्ष के लोगों ने इस पर गुस्सा जताया। दोनों तरफ के लोगों ने बैठकर दूल्हे से इस तरह से इनकार की वजह पूछी। दूल्हा शादी ना करने की दूल्हे ने बताया कि किसी ने दुल्हन की पुरानी जिंदगी और चरित्र के बारे में उससे कुछ रहा है। इस पर लोगों ने उसे समझाया कि किसी ने रिश्ता खत्म कराने की नीयत से ये काम किया है। पुलिस और परिजनों ने दबाव डाला तो वह शादी के लिए तैयार हो गया। इसके बाद शादी की बाकी रस्में हुईं और अगले दिन सुबह दुल्हन को विदा किया गया। ये मामला गांव में चर्चा विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: Ajmer 92: महमूद मदनी ने फिल्म 'अजमेर 92' को बताया खतरनाक, केंद्र सरकार से तुंरत बैन लगाने की मांग


बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग