देवरिया में रविवार को एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें DM देवरिया दिव्या मित्तल समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण के समय अचानक लेखपाल और कानूनगो पर बुरी तरह भड़क गईं और दोनों को जमकर फटकार लगाई। DM इस कदर बिग गईं कि लेखपाल और कानूनगो को जेल भेजने तक की धमकी दे दीं। कानूनगो के साइन पर बोलीं की इसका मतलब यह हुआ कि आपने सारी चीजें पढ़ ली हैं।
अवैध कब्जे की शिकायत पर कारवाई न करने पर लेखपाल और कानूनगो को जमकर फटकारीं
दरअसल, डीएम दिव्या मित्तल समाधान दिवस में पहुंची थीं। जहां डीएम ने सलेमपुर तहसील में ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर लेखपाल और कानूनगो को जमकर फटकार लगाई। इसका वीडियो आज, रविवार को सामने आया।
ये पूरा मामला सलेमपुर तहसील के भीमपुर गांव से जुड़ा है। यहां के ग्राम प्रधान धनंजय यादव ने 15 जून को तहसील में एक प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी। उन्होंने ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज की थी। सड़क की नपाई की मांग की थी।लेकिन इस शिकायत पर लंबे समय तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।शनिवार को ग्राम प्रधान समाधान दिवस में पहुंचे। उन्होंने ये मुद्दा DM दिव्या मित्तल के सामने उठाया। इसके बाद मौके पर मौजूद लेखपाल ने 6 जुलाई को भूमि पैमाइश की तारीख लिखनी शुरू कर दी। यह देखते ही दिव्या का नाराज होने लगीं। डीएम दिव्या मित्तल ने SDM और तहसीलदार को सख्त हिदायत दी कि वे इस मामले की गहन जांच करें और दो दिन के अंदर पूरी रिपोर्ट दें।
Published on:
06 Jul 2025 11:52 pm