
देवरिया जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद को नैनी जेल में ट्रांसफर करने की तैयारी में योगी सरकार
सूर्य प्रकाश राय
देवरिया. जिला जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद नैनी जेल (इलाहाबाद) कभी भी शिफ्ट किये जा सकते हैं। फूलपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में निर्दल उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करने के बाद योगी सरकार अचानक अतीक अहमद पर काफी मेहरबान दिख रही है। सूत्रों की माने तो जेल विभाग अदालत के एक आदेश का हवाला देकर अतीक की जेल शिफ्ट करने के लिए ज़रूरी कागजी कार्रवाई पूरी करने में लगी है।
बताते चलें कि, दबंग नेताओं में शुमार अतीक ने फूलपुर लोकसभा के उपचुनाव में देवरिया जेल के अंदर से ही नामांकन किया है। फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में परिणाम अन्ततः जो भी आए लेकिन किसी भी कीमत पर इस सीट को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा एक बड़ी चाल चल दी है। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फूलपुर लोकसभा सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव में देवरिया जेल से ही नामांकन दाखिल करने वाले दबंग नेता अतीक अहमद कोर्ट से पेरोल पर रिहा किए जाने की अर्ज़ी पर सुनवाई होने के बाद ही सरकार ने अतीक को देवरिया जेल से नैनी जेल शिफ्ट करने का निर्णय ले लिया है।
समाजवादी पार्टी में अलग थलग पड़ चुके अतीक अहमद निर्दल चुनावी मैदान में हैं। सियासी हल्के में कहा जा रहा है कि, अतीक के चुनावी मैदान में उतरने से भाजपा को फायदा होगा। अब अतीक अहमद की जेल बदले जाने की खबर से योगी सरकार की बेसमय दरियादिली को राजनीतिक गलियारे में दूसरे नजर से देखा जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि, नैनी जेल में रहकर अतीक अपना चुनाव थोड़े ठीक से मैनेज कर पाएंगे।
सूत्रों की माने तो जेल में बंद अतीक ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर नैनी जेल इलाहाबाद शिफ्ट किए जाने की गुहार लगाई थी, लेकिन अदालत ने अतीक को राहत देने से इंकार कर दिया था। वहीं दूसरी ओर एक पुराने आपराधिक मामले की सुनवाई के दौरान अतीक की कोर्ट में पेशी जब नहीं हुई तो उनके हाजिर न होने पर कोर्ट ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अतीक के देवरिया जेल में होने पर सवाल किया और सरकारी वकील से जवाब तलब भी किया।
अदालत ने पूछा कि, इलाहाबाद और आसपास के जिले में जब बड़ी जेल हैं तो अतीक को देवरिया क्यों भेजा गया है। कहा जा रहा है कि, कोर्ट के इसी रुख की आड़ लेते हुए उच्च स्तर पर अतीक अहमद की जेल बदले जाने का निर्णय किया गया है। अभी अतीक का जेल ट्रांसफर की प्रक्रिया की शुरुआत हुई है, लेकिन उनसे जुड़े सूत्र बताते हैं कि उन के समर्थकों तक ये सूचना पहुंच चुकी है।
सूत्र बताते हैं कि, इस सूचना के बाद उनके इलाके में पुलिस की मूकदर्शता के बीच लक्ज़री गाड़ियों के साथ जुलूस भी निकला। ये तो सर्वविदित है कि, फूलपुर उपचुनाव में विपक्षी दल भाजपा को घेरने की कोशिश में लगे हैं। भाजपा से जुड़े सूत्रों की माने तो ऐसे में भाजपा के ही एक वरिष्ठ नेता से अतीक अहमद की डील हुई। इस डील में अतीक अहमद को चुनावी रण में उतरने पर देवरिया से नैनी जेल शिफ्ट करने का भरोसा दिलाया गया। जिस पर अब अमल हो रहा है। अंदरूनी सूचना के मुताबिक माना जा रहा है कि, अतीक के चुनाव लड़ने से मुस्लिम वोट बैंक उन के पक्ष में जाने की संभावना है। ऐसे में लाभ भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में ही जाएगा।
Published on:
28 Feb 2018 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
