
नवसारी लोकसभा सीट पर 20 प्रत्याशी मैदान में
नवसारी. नवसारी लोकसभा सीट पर राजनीतिक दलों और निर्दलीयों समेत 29 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान नौ नामांकन रद्द कर दिए गए। हालांकि आठ अप्रेल को नामांकन वापसी के अंतिम दिन ही पता चल सकेगा कि मैदान में कितने लोग डटे रहेंगे। 23 अप्रेल को होने वाले मतदान के लिए 28 मार्च से ४ अप्रेल तक नामांकन प्रक्रिया चली थी। इस दौरान कुल 46 नामांकन पत्र जमा किए गए थे। इसमें भाजपा, कांग्रेस, बसपा समेत दस पार्टियों व 14 निर्दलीय मिलाकर 29 लोगों ने चुनाव लडऩे के लिए नामांकन जमा किया है।
जांच के दौरान नौ नामांकन रद्द सही स्थिति आठ अप्रेल को पता चलेगी
शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान चुनाव आयोग ने भाजपा व कांग्रेस के डमी समेत नौ उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया। इससे अब मैदान में 20 प्रत्याशी बचे हैं। हालांकि सही स्थिति आठ अप्रेल को नामांकन वापसी के अंतिम दिन ही पता चलेगी।
Published on:
05 Apr 2019 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
