15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बायपास पर फंसा ट्रक, लगा जाम

कालोता-कुण्डल बायपास का निर्माण किया गया था, लेकिन निर्माण घटिया होने से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Trapped truck, bypass

Trapped truck, bypass

कुण्डल. कुण्डल-कालोता बायपास पर एक ओवरलोड ट्रक के गड्ढे में फंसने के कारण कई घण्टों तक जाम लग गया। ट्रक को निकालने के लिए ग्रामीणों सहित अन्य वाहन चालकों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। बाद में दौसा से पहुंची क्रेन की सहायता से ट्रक को निकाला गया।

गौरतलब है कि करीब दो साल पूर्व दौसा-बांदीकुई एमडीआर-48 पर भेडोली गांव में रास्ता संकरा होने तथा आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए कालोता-कुण्डल बायपास का निर्माण किया गया था, लेकिन निर्माण घटिया होने से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। आए दिन गड्ढों में वाहनों के फंसने के कारण जाम लगता है।