
Trapped truck, bypass
कुण्डल. कुण्डल-कालोता बायपास पर एक ओवरलोड ट्रक के गड्ढे में फंसने के कारण कई घण्टों तक जाम लग गया। ट्रक को निकालने के लिए ग्रामीणों सहित अन्य वाहन चालकों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। बाद में दौसा से पहुंची क्रेन की सहायता से ट्रक को निकाला गया।
गौरतलब है कि करीब दो साल पूर्व दौसा-बांदीकुई एमडीआर-48 पर भेडोली गांव में रास्ता संकरा होने तथा आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए कालोता-कुण्डल बायपास का निर्माण किया गया था, लेकिन निर्माण घटिया होने से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। आए दिन गड्ढों में वाहनों के फंसने के कारण जाम लगता है।
Published on:
03 Jul 2017 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
