12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Horrific Accident : भीषण हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा तेज रफ्तार ट्रक, Video

Horrific Accident : भोपाल रोड पर खटांबा के पास ट्रक का टायर पंचर हो गया था, जिसके चलते क्लीनर और ड्राइवर ट्रक हाईवे किनारे लगाकर टायर बदल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है।

2 min read
Google source verification
Horrific Accident

Horrific Accident : ट्रैफिक विभाग द्वारा लगातार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियानों और नियम की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाइयों के बावजूद मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि यहां हर रोज दर्जनों लोग सड़क हादसों में अपनी जान गवा रहे हैं तो वहीं सैकड़ों घायल हो रहे हैं। ताजा भीषण सड़क हादसे से जुड़ा मामला देवास जिले से साने आया है, जो दो ट्रकों की भिड़ंत में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हाइवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आया तेज रफ्तार ट्रक जा घुसा है।

भोपाल रोड पर खटांबा के पास शनिवार रात 1 बजे के बजे के आसपास ये भीषण सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रक का टायर पंचर होने के बाद क्लीनर और चालक ने ट्रक हाईवे किनारे पर लगाकर टायर बदल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटनाक्रम में ट्रक के नीचे दबकर 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची बीएनपी पुलिस ने तत्काल ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीनों शवों को बाहर निकाला और पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया।

हादसे के बाद का हैरान कर देने वाला मंजर

पुलिस की अबतक की तफ्तीश में पता चला है कि हादसे में जान गवाने वाले 3 में से दो मृतक मध्य प्रदेश के ही विदिशा जिले के रहने वाले थे, जबकि एक मृतक गुजरात के दाहोद जिले का निवासी था। रात में तीनों मृतकों की पहचान कर उनके परिजन को सूचित कर दिया गया था। इसके बाद अगली सुबह सभी परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव परिजन को सौंप दिये हैं। फिलहाल, मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।