
मेडिकल उपकरण सप्लाय करने वाली फर्म में 800 चादरें गिफ्ट पैक में मिली
देवास. पुलिस को रात्रि गश्त में मेडिकल उपकरण सप्लाय करने वाली फर्म में वीआइपी चादरें गिफ्ट पैक में मिली। इन्हें जब्त कर चुनाव आयोग को सूचना दी है। अब प्रशासन की समिति जांच करेगी। चादरें पुलिस ने जब्त कर ली हैं।
औद्योगिक थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि वे शुक्रवार की रात में गश्त पर थे। वे बालगढ रोड से गुजर रहे थे। इसी बीच थर्मों इंडस्ट्रीज की जांच की। यहां पर लगभग 800 वीआईपी चादरें गिफ्ट पैक थीं।
कर्मचारी आठ, गिफ्ट पैक 800
मैनेजर लीजू मैथ्यू से पूछताछ की तो उनका कहना था कि दीपावली पर कर्मचारियों को गिफ्ट देने के लिए बुलाया है। जब टीआइ ने कर्मचारियों की संख्या पूछी तो उन्होंने आठ बताई। टीआइ का कहना था कि आठ लोगों के लिए 800 चादरें क्यों बुलाई। जिस पर वे जवाब नहीं दे पाए।
फार्मा कंपनियों में मेडिकल उपकरण सप्लाय करती है
कंपनी के पास बिल थे लेकिन ये नहीं बता पाए कि इसे देना किसे है, क्योंकि कंपनी फार्मा कंपनियों में मेडिकल उपकरण सप्लाय करती है। ये चादरें हरियाणा से बुलाई गई हैं। मामले में टीआइ चौरसिया ने बताया कि चादरें जब्त कर चुनाव आयोग को सूचना दी है। इस मामले की जांच समिति करेगी।
Published on:
29 Oct 2023 12:59 am
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
