
dewas
देवास. शहर के बड़ा बाजार स्थित पुराने तीन मंजिला मकान में घरेलू गैस की टंकी में अचानक रिसाव के बाद एक टंकी में ब्लास्ट व दूसरी में रिसाव होने से सबसे ऊपर वाले कमरे में आग लग गई। आग लगी वैसे ही आसपास के लोगों ने बुझाने का प्रयास किया, किंतु आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग की सूचना नगर-निगम फायर ब्रिगेड को करने के साथ ही बैंक नोट प्रेस फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलने पर सबसे पहले नगर-निगम की फायर ब्रिगेड व टैंकर मौके पर पहुंच गए थे। ऊपर के मकान से निकल रही आग की लपटों पर काबू पाने के लिए बड़ी मश्क्कत करना पड़ी। एक के बाद एक फायर ब्रिगेड में पानी खत्म होता गया और कुछ ही देर में नोट प्रेस की फायर ब्रिगेड पहुंच गई।
दरआसल यह मकान क्षेत्र के मांगीलाल माली ने कुछ दिनों पहले ही खरीदा था। तीन मंजिला मकान लकडिय़ों का पुरानी स्टाइल में बना हुआ था। घर प्रवेश से पहले मांगीलाल यहां पर मंगलवार से कथा करवाने वाले थे। कथा शुरू होने से पहले मोहल्ले में शोभायात्रा भी निकाली, जो मकान के पास पहुंचने वाली थी। इससे पहले मकान के ऊपर तीसरी मंजिल में प्रसादी तैयार की जा रही थी। दो महिला कर्मचारियों ने गैस की टंकी में जैसे ही रेग्यूलेटर लगाया, वैसे ही गैस रिसाव शुरू हो गया। रिसाव को देखकर दोनों महिला कर्मचारी घबराते हुए भागने लगी और अचानक आग लग गई। आग की उठती लपटें देख महिलाएं घबरा गई, जिन्हे रहवासियों ने बचाया और एक महिला को पानी पिलाकर होंश में लाया गया।
आग में गृहस्थी का सामान जल गया
आग की चपेट में आने से कोईजनहानी नहीं हुई, किंतु गृहस्थी का सामान लकडिय़ों के साथ आग पकडऩे से जलकर राख हो गया। गनिमत रही कि तीसरी मंजिल की आग दूसरी व पहली मंजिल पर नहीं पहुंची, क्योंकि दोनों स्थानों पर लोग रहते थे। आग की लपटें देख नीचे रहने वाले लोग भी घर के बाहर भाग खड़े हुए थे। आग की सूचना पर नाहर दरवाजा टीआई अमित सोलंकी, औद्योगिक थाना क्षेत्र टीआई एसपीएस राघव व ट्रैफिक टीआई पवनकुमार बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस के साथ ही आसपास के रहवासियों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मश्क्कत की थी। इस दौरान भारी भीड़ लग गई थी, जिन्हे संभालने में पुलिस की मुख्य भूमिका रही।
डेढ़ घंटे में आग पर पाया जा सका काबू
आग की सूचना मिलने पर पार्षद सत्यनारायण वर्मा, यशवंत हरोड़े व भाजपा नेता अशोक कहार अपने साथियों के साथ मदद के लिए पहुंचे और खासी मश्क्कत की गई। आग को बुझाने में नगर निगम की तीन बड़ी फायर ब्रिगेड, दो लारी व नोट प्रेस की एक फायर बिग्रेड की मदद से डेढ़ घंटे में आग बुझाई गई। निगम फायर अधिकारी रविकांत मिश्रा ने दमकलकर्मियों को निर्देश दिए। मिश्रा ने बताया कि एक एक टंकी ब्लास्ट हो चुकी थी और दूसरी में रिसाव चल रहाथा, जिसको हमारी टीम ने ऊपर चढ़कर टंकी को बुझाया। अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पास के अन्य मकानों में भी आग लग जाती। एक टंकी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Published on:
29 May 2018 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
