
पुलिसवालों पर भड़के कृषि मंत्री कमल पटेल, बोले-पूरा थाना सस्पेंड, देखें वीडियो
देवास. कृषि मंत्री कमल पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कृषि मंत्री सतवास थाने पहुंचकर पुलिसवालों को खरी खोटी सुना रहे हैं, उन्होंने थाना प्रभारी को सीधे शब्दों में कहा है कि तुम सरकार की छबि खराब कर रहे हो पूरा थाना सस्पेंड, बर्खास्त। इसके बाद वे अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए।
जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री कमल पटेल कहीं जा रहे थे, उसी दौरान रास्ते में उन्हें लोगों ने रोककर सडक़ पर खड़े एक डंपर के कारण हो रही परेशानी के बारे में बताया, क्योंकि डंपर सडक़ पर खड़े रहने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी, फिर क्या था कृषि मंत्री ने रहवासियों की समस्या सुनकर तुरंत एक्शन लिया, वे सीधे थाने पहुंचे और पुलिसवालों को खरी खोटी सुनाई।
बताया जा रहा है कि बीती रात सतवास में सडक़ पर 5 दिन से खराब डंफर खड़ा होने की सूचना मिलने पर कृषि मंत्री भडक़ उठे, कृषि मंत्री कमल पटेल सतवास पुलिस थाने पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर खरी खोटी सुनाई , वे थाना प्रभारी अमित जादौन से बोले -तुम लोग सरकार की छवि खराब करते हो, पूरा थाना सस्पेंड, बर्खास्त, नौकरी लायक नहीं हो तुम, तुमको जेल भेजना चाहिए, एफआइआर होगी, शर्म आना चाहिए तुमको, 5 दिन से सडक़ पर डंफर खड़ा है, एक्सीडेंट हो रहे हैं। उनकी बात सुनकर थाना प्रभारी भी जवाब दे रहे थे। लेकिन कृषि मंत्री इतने भडक़े हुए थे कि वे कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे, उन्हें साफ नजर आ रहा था कि ये बड़ी लापरवाही है।
Published on:
12 May 2023 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
