
dewas
देवास. पुलिस विभाग में पुलिसकर्मियों के तबादले का दौर चल ही रहा था कि शनिवार को भोपाल से पुलिस अधीक्षकों की सूची जारी हो गई। इस सूची में देवास एसपी अंशुमानसिंह को देवास से रतलाम तबादला कर दिया गया है। छिन्दवाड़ा से एसपी गौरवकुमार तिवारी अब देवास के नए एसपी होंगे। गौरतलब है कि एसपी तिवारी ने अपने कार्यकाल में कई मामलों के खुलासे करने में माहिर हैं। इसके अलावा उनके फिटनेस के चर्चे भी पूरे प्रदेश में होते रहते हैं। तबादले की सूची आवर सचिव मप्र शासन गृह विभाग भोपाल डीएस मुकाती ने जारी की है। तिवारी उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने करोडों रुपए हवाला के पकड़े थे। इसके अलावा वे अपनी कड़क छबि के लिए भी जाने जाते है। कई जिलों में रहने वाले पुलिस अधीक्षक ने होटलों-ढाबों में अवैध शराब के कारोबारों पर भी प्रतिबंध लगाया था।
दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड समय पर बनाकर दें
देवास. दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड प्रदाय करने के लिए दिव्यांगों के आवेदन फार्म भरवाये जाकर ऑनलाइन इंट्री करने के संबंध में कार्ययोजनानुसार कार्य पूर्ण करने के निर्देश नगर-निगम आयुक्त, सभी नप सीएमओ व जनपद पंचायतों के सीईओ को कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडे ने दिए हैं। कार्ययोजनानुसार 2 से 7 जुलाई तक दिव्यांगों से आवेदन फार्म भरवाए जाने का कार्य कराया जाएगा। वेबसाइट पर आवश्यक दस्तावेजों को स्केन कर अपलोड करने के निर्देश भी दिए हैं। 9 जुलाई से पोर्टल पर दिव्यांगों के पंजीयन किए आवेदन फार्म के साथ जनरेट किए पंजीयन नंबर की प्रिंट पर्ची आवेदन फार्म के साथ अटैच कर सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय देवास को अनिवार्य उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। 10 से 31 जुलाई तक सिविल सर्जन द्वारा यूडीआईडी कार्ड जनरेट कराए जाएंगे। निर्धारित कार्ययोजनानुसार कार्रवाई नहीं करने वाले निकाय के अधिकारी के विरूद्ध जिम्मेदारी तय कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।दरअसल दिव्यांगों को कार्ड बनाने में तमाम कठिनाईयां आती है। कई दिव्यांग जनसुनवाई में भी आवेदन दे चुके है।
Published on:
01 Jul 2018 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
