हाटपीपल्या. ग्राम बारोली के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बिजली नहीं होने के बाद भी बिजली कंपनी द्वारा हजारों रुपए का बिल थमाया जा रहा था। इस मामले को लेकर पत्रिका ने गुरुवार के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर छपने के बाद प्रशासन ने इस मुद्दे को संज्ञान में लिया। तत्काल इस समस्या का समाधान निकालते हुए शासकीय विद्यालय में 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की गई।
कनिष्ठ यंत्री सूरज कुशवाहा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विद्यालय में बिजली मीटर लगाकर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया गया। ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षों से प्रधानाध्यापक द्वारा इस समस्या को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया था लेकिन कई वर्षों बाद भी यह समस्या हल नहीं हो सकी थी। पत्रिका द्वारा समाचार प्रकाशित करने के तुरंत बाद समस्या का समाधान हुआ।
समस्या का निदान कर दिया
कनिष्ठ यंत्री सूरज कुशवाहा ने बताया बारोली प्राथमिक शासकीय विद्यालय की समस्याएं मेरे संज्ञान में नहीं थी लेकिन समाचार पत्र के माध्यम से यह मामला मेरे संज्ञान में आया। समस्या का निदान कर बिजली कनेक्शन किया गया है।