
dewas
देवास. जाहिद खान
पिछले काफी समय से सास-ससुर व बहु-बेटे में पारिवारिक बात को लेकर अक्सर विवाद चलते रहते थे। विवाद इतने बढ़ गए कि बुधवार को मां-बाप ने अपने ही पुत्र के साथ मकान में नहीं रहने की बात को लेकर मारपीट कर दी। मारपीट करने के साथ ही पुलिस की १०० डायल को कॉल भी कर दिया कि हमारा बेटा मारपीट कर रहा है। सूचना मिलने पर पीपलरावां थाने से १०० डायल पहुंची और पुत्र को उठाकर थाने ले आई। थाने में काफी देर तक पुत्र को बैठा रखा और पुलिस का सूचना मिली की बहू ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने पुत्र को तत्काल थाने से घर के लिए रवाना किया और पुलिस पर कोई सवाल नहीं उठाए, इसलिए मारपीट की धाराओं में बेटे की रिपोर्ट पर माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीपलरावां में रहने वाली सुल्ताना (२५) पति वकील शेख को पारिवारिक विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खाने से घायल अवस्था में पीपलरावां पुलिस अपने वाहन में लेकर देवास जिला अस्पताल पहुंची। यहां पर सुल्ताना को भर्ती करवाकर उपचार शुरू करवाया गया, जिसकी हालत बुधवार रात को ज्यादा खराब थी। गुरुवार को सुल्ताना की हालत सही होने पर देवास नायब तहसीलदार ने पुलिस की उपस्थिति में सुल्ताना के बयान लिए। सुल्ताना ने अपने बयान में आरोप लगाते हुए बताया, बुधवार सुबह भैंस लेकर सास आरोपित शहजादबी हमारे जंगल वाले मकान की ओर आई थी। आने के बाद वह विवाद करने लगी कि मकान बना है, यह जमीन हमारी है। कुछ ही देर में ससुर आरोपित शरीफ खां भी आ गया और अपने पुत्र वकील शेख से विवाद करने लगा। देखते ही देखते पुत्र के साथ लकड़ी से मारपीट करते हुए पत्थर से वार कर दिया। मारपीट करने के साथ ही १०० डायल को कॉल कर बुलाकर पति को अंदर करवा दिया। पति के जाने के बाद मेरी सास ने मुझे जहरीला पदार्थ खिला दिया था, जिसके बाद से में बदहवास हो गई। बयान लेने के बाद मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए जांच के लिए सैंपल सागर भेजने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। जिला अस्पताल में गुरुवार को भी सुल्ताना का उपचार चल रहा है, जिसकी देख-रेख उसके पति वकील कर रहे हैं।
कुछ माह पहले थाने पर दिया था आवेदन
पुलिस के अनुसार सास-ससुर व बहू-बेटे में वर्ष २०११ जब से शादी हुई तभी से घरेलू विवाद चल रहे हैं। वकील ने परेशान होकर कुछ माह पहले पीपलरावां थाने पर माता-पिता के खिलाफ आवेदन दिया था कि आए दिन विवाद करते रहते हैं। इस पर पुलिस ने दोनों पक्ष को थाने पर बुलाकर समझाईश दे दी थी कि आपस में विवाद मत करना, नहीं तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की सख्ती के बाद वकील अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ घर से अलग अपनी जमीन पर जंगल में मकान बनाकर रहने लगा। घर से दूर अलग रहने के बाद भी माता-पिता विवाद करने से बाज नहीं आ रहे थे और बुधवार को विवाद इतना बढ़ा की सुल्ताना अस्पताल में भर्ती है।
माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज
पीपलरावां के मामले में पुलिस ने बेटे की रिपोर्ट पर माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सुल्ताना को जिला अस्पताल में भर्ती भी करवा दिया था। जांच की जा रही है।
विजयशंकर द्विवेदी, एसडीओपी सोनकच्छ।
Published on:
06 Apr 2018 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
