झिकड़ाखेड़ा के कृषक रमेश पिता आत्माराम पाटीदार के खेत सें लगे जंगल में झाड़ी में तेंदुए का बच्चा मृत अवस्था में दिखा, इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने मौका मुआयना किया। डॉ. एसएस जयसवाल व उदयनगर के डॉ. अरुण मिश्रा पहुंचे। डॉ. जायसवाल ने बताया कि तेंदुए के शावक की उम्र करीब एक वर्ष है और तीन दिन पुराना शव है। लगता है कि इसकी किसी बीमारी से प्राकृतिक मौत हुई है। शावक के मूंंछ के बाल, नाखून, दांत और पंजे सभी सही सलामत है। चंपावत ने बताया कि तेंदुए का शावक है और इसका तीन दिन पुराना शव दिख रहा है। अगर इसका शिकार होता तो उसके शरीर के अंग ले जाते। मौत के कारणों का पता रिपोर्ट के आने के बाद ही चल पाएगा। ग्राम झिकड़ाखेड़ा के अमरलाल यादव, मनोहर पाटीदार व भंवरलाल यादव ने बताया कि तीन दिन पूर्व भी गांव के सूरजमल पाटीदार के खेत पर अज्ञात जंगली जानवर ने गाय पर हमला किया था। वहीं इसी माह में अज्ञात जानवर ने गांव के किसान कन्हैया जगदीश यादव, हरिओम यादव, कैलाश्या यादव के पालतु जानवरों पर हमला कर किया था। ग्रामीणों ने शावक को दो दिन पहले देख लिया था, लेकिन डर के कारण उसके पास नहीं गए ।