2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देशभक्ति गीतों पर जब शहर के जूनियर महेंद्र कपूर (गायक देवेंद्र पंडित)की आवाज ने समां बांध दिया (देखे वीडियो)

'भारतीयम में गूंजे देशभक्ति के तराने, स्वतंत्रता सेनानी परिवारों का सम्मान किया

2 min read
Google source verification

देवास

image

Hussain Ali

Mar 03, 2019

dewas

dewas

देवास देशभक्तों, शहीदों के बलिदान तथा सैनिकों के शौर्य को समर्पित भारतीयम कार्यक्रम का आयोजन रविवार शाम को मल्हार स्मृति मंदिर के सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम में देश के लिए अपना सर्वोच्च न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को मौन रखकर तथा शहीद स्मारक के प्रतीक के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान देशभक्ति के एक से बढ़कर एक तराने गूंजे और शहीदों के परिवारजनों का सम्मान किया गया।

देखे वीडियो में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति

मुख्य अतिथि लोनिवि मंत्री सज्जनसिंह वर्मा व अन्य अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों के परिजनों का पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया गया। मंत्री वर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में विजय चौहान, देवेन्द्र पंडित द्वारा देशभक्ति एवं राष्ट्रीयता से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी गई। सभाकक्ष में उपस्थित अतिथियों एवं श्रोताओं ने दोनों हाथ उठाकर व तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया तथा भारत माता की जय के नारे लगाये। शंकरलाल धौलपुरिया एवं उनके साथियों द्वारा मालवी भाषा में देशभक्ति गीत गाये। व्यंग्यकार शरद जोशी की पुत्री व एक्ट्रेस नेहा जोशी ने कवि माखनलाल चतुर्वेदी की सुप्रसिद्ध कविता पुष्प की अभिलाषा सुनाई।

सेनानी के परिवारों का किया सम्मान

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से शशिकला पति श्यामलाल पाराशर, कलावतीबाई, पार्वतीबाई, शहीद जागेश्वर धाकड़ के पिता केदार धाकड़, शहीद नारायणसिंह गुर्जर की पत्नी श्यामाबाई, ऐनाबाद के शहीद सुरेंद्रसिंह गोहिल के पिता रणवीरसिंह गोहिल आदि का सम्मान किया गया। इस अवसर पर महापौर सुभाष शर्मा, विधायक मनोज चौधरी, एसपी चन्द्रशेखर सोलंकी, सीईओ जिला पंचायत शीतला पटले, अपर कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, मनोज राजानी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। संचालन अरविन्द त्रिवेदी ने किया।

patrika IMAGE CREDIT: dewas