19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर से देवास आ रही बस शिप्रा नदी के पास पलटी, तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत, 18 घायल

तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराई, फिर इंदौर की ओर हो गया था बस का मुंह ग्रामीणों ने बस को सीधा कर घायलों काे निकाला, एक गंभीर घायल को इंदौर रैफर किया

3 min read
Google source verification

देवास

image

Hussain Ali

Nov 20, 2022

इंदौर से देवास आ रही बस शिप्रा नदी के पास पलटी, तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत, 18 घायल

इंदौर से देवास आ रही बस शिप्रा नदी के पास पलटी, तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत, 18 घायल

देवास. इंदौर से देवास आ रही चौहान ट्रैवल्स की तेज रफ्तार बस शनिवार शाम शिप्रा नदी के पुल के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हो गए। एक गंभीर घायल युवक को इंदौर रैफर किया गया है। हादसे के बाद इंदौर से शिप्रा आने वाले मार्ग पर लंबा जाम लग गया। घायलों ने बताया कि चालक तेज गति से बस चला रहा था। इसी दौरान शिप्रा पुल पार करते ही ओवरब्रिज के पहले बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

रफ्तार इतनी तेज थी कि बस का मुंह फिर से इंदौर की ओर हो गया। हादसा देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस को सीधा कर घायलों को निकाला। इसके बाद सभी को एम्बुलेंस से देवास जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने रश्मि पति धर्मेंद्र परिहार (40) निवासी गजरा गियर्स चौराहा, सेजल पिता अरविंद चौधरी निवासी जेतपुरा व अरुणा कुशवाह निवासी स्टेशन रोड को मृत घोषित कर दिया। उधर, हादसे के बाद जिला अस्पताल में घायलों व मृतकों के परिजनों की भीड़ लग गई व चीख-पुकार मच गई। पुलिस व प्रशासन के आला अफसर भी अस्पताल व घटनास्थल पर पहुंचे। औद्योगिक थाना पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।

अन्य वाहनों कट मारते हुए बस भगा रहा था चालक, शिप्रा में खोया नियंत्रण

शिप्रा में शनिवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हुई बस (एमपी-41, पी-1562) का चालक अंधगति से बस दौड़ा रहा था। घायल यात्रियों ने बताया कि इंदौर से बाहर होने के बाद से ही बस की रफ्तार तेज थी। चालक अन्य वाहनों को कट मारते हुए बस निकाल रहा था। इसी दौरान शिप्रा नदी का पुल पार करते ही बस अनियंत्रित हुई और फ्लायओवर के समीप डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

दोनों जिलों की पुलिस पहुंची, घायलाें को देवास भेजा

हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पर देवास के औद्योगिक थाना सहित अन्य थानों के टीआई, शिप्रा पुलिस, देवास एएसपी मनजीतसिंह चावला, सीएसपी विवेकसिंह चौहान आदि भी मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने बस को रोड से हटवाकर आवागमन शुरू कराया।

अस्पताल में लगी भीड़

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में घायलों व मृतकों परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे। महिलाओं की मौत की सूचना पाकर परिजन बदहवास हो गए। घायल भी दर्द के मारे कराह रहे थे। जैसे-जैसे घायलों के परिजनों को सूचना मिली तो वह भी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। इमरजेंसी रूम में घायलों को ढूंढने के लिए परिजन भी पहुंच गए। इस दौरान ड्यूटी डॉक्टर भी घायलों का इलाज करने के लिए परिजनों को बाहर जाने का बार-बार आग्रह करते रहे। कोतवाली थाने पुलिस टीम ने परिजन को इमरजेंसी वार्ड से बाहर किया। उधर, एसडीएम प्रदीप सोनी, डीएसपी किरण शर्मा, तहसीलदार राजकुमार हलधर, आरके गुहा, पूनम तोमर, कोतवाली टीआई महेंद्रसिंह परमार सहित अन्य अधिकारी भी माैके पर पहुंचे। बाद में सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी व एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह भी अस्पताल पहुंचे व घायलों से हादसे की जानकारी ली।इनकी हुई मौत, ये हुए घायल

पुलिस के अनुसार हादसे में रश्मि पति धर्मेंद्र परिहार (40) निवासी गजरागियर्स चौराहा, सेजल पिता अरविंद चौधरी (23) निवासी जेतपुरा व अरुणा कुशवाह (40) निवासी नूतन नगर स्टेशन रोड की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल कुलदीप पिता दीपक तिवारी को इंदौर रेफर किया गया है। दो अन्य को भी बाद में रैफर किया गया। हादसे में शहजादी फारूकी, शाइन फारूकी, राहुल चौहान, संतोष, कुलदीप पिता दीपक तिवारी, नेहा योगी, मनोज सेंगर, सौरभ मेहरा, किशोर, राहुल दुबे, वरूण, हर्ष झोड़वा, चांदनी जैन, मोक्ष जैन सहित 18 लोग घायल हो गए। घायलों को सिर, मुंह, हाथ, कंधे, पैर, कमर, गाल आदि में काफी चोटे लगी हैं।

घायल बोले- शिप्रा में हड़बड़ा गया ड्राइवर

घायल यात्री शहजादी फारूकी ने बताया कि ड्रायवर अन्य से कॉम्पीटिशन के चलते तेज भगा रहा था। क्षिप्रा आने पर वह हड़बड़ा गया और बस नियंत्रित नहीं हुई। इंदौर से बस 6 बजे रवाना हुई थी और पौने 7 बजे करीब यह दुर्घटना हुई। घायलों ने बताया कि बस जब पलटी खाई तो स्थानीय लोग पहुंचे। लोगों ने बस को सीधा किया। बस में 40 से अधिक यात्री थे। घटनास्थल से नदी का ब्रिज करीब 500 मीटर ही दूर होगा। अगर पुल पर बस अनियंत्रित होती तो बड़ा हादसा हो जाता।