21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेल्फी विद पत्रिका में जुटे शहरवासी, मल्हार स्मृति मंदिर व मीठा तालाब पर हुआ आयोजन

-किसी ने ग्रुप में तो किसी ने परिवार के साथ सेल्फी ली, किसी ने अकेले पहुंचकर ली सेल्फी

less than 1 minute read
Google source verification
सेल्फी विद पत्रिका में जुटे शहरवासी, मल्हार स्मृति मंदिर व मीठा तालाब पर हुआ आयोजन

सेल्फी विद पत्रिका में जुटे शहरवासी, मल्हार स्मृति मंदिर व मीठा तालाब पर हुआ आयोजन

देवास। राजस्थान पत्रिका के 6 7वें स्थापना दिवस के आयोजनों की श्रृंखला में रविवार को शहर के मल्हार स्मृति उद्यान व मीठा तालाब पर सेल्फी विद पत्रिका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में शहरवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। युवाओं और युवतियों में सेल्फी को लेकर उत्साह देखने को मिला। बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक ने पत्रिका के बैनर तले सेल्फी ली।किसी ने ग्रुप में तो किसी ने परिवार के साथ और किसी ने अकेले ही सेल्फी लेकर पत्रिका के आयोजन को सफल बनाया। मल्हार स्मृति उद्यान में सुबह साढ़े छह से लेकर ८ बजे तक आयोजन किया गया।
सुबह उद्यान में सुबह सैर करने आने वाले लोगों ने बड़ी संख्या में आयोजन में भाग लेकर पत्रिका के बैनर तले सेल्फी ली। उद्यान में पहुंचे अशोक पांचाल ने कहा पत्रिका द्वारा हमेशा जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाया जाता है। कोरोना काल के दौरान भी लोगों को मास्क सहित अन्य गाइड लाइन का पालन करने के लिए पत्रिका ने काफी काम किया। विजय जोशी ने कहा कि पत्रिका में हर तरह की जानकारी पढऩे को मिलती है। सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, ज्ञानवर्धक जानकारी पत्रिका में रहती है। कृष्णमोहन सोनी ने कहा पत्रिका द्वारा जो मुद्दे उठाए जाते हैं उनका तत्काल समाधान होता है। सामाजिक, राजनीतिक से जुड़ी खबरें पूर्ण विवरण के साथ दी जाती है।

अखबार में पढ़कर पहुंचे सेल्फी पॉइंट
सेल्फी विद पत्रिका का दूसरा कार्यक्रम शाम चार से पांच बजे तक मीठा तालाब स्थित पंचवटी पर हुआ। मीठा तालाब पर रविवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। भोपाल रोड निवासी रजत परमार पत्रिका में छपी आयोजन संबंधी खबर पढ़कर मीठा तालाब पहुंचे। कार्यक्रम में अभिषेक गोस्वामी, परिवार सहित घूमने आए लोगों, युवाओं व बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।