
लाड़ली बहना पर बरसाए सीएम शिवराज ने फूल, मंच से की ये बड़ी घोषणा
देवास. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को मध्यप्रदेश के देवास पहुंचे, उन्होंने सभा को संबोधित करने से पहले लाड़ली बहना पर फूलों की बारिश की, उन्होंने इस दौरान फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है गाना भी गया, इस अवसर पर उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराया।
-सीएम ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाडली लक्ष्मी योजना का किया जिक्र। बोले प्रदेश में मेरी 43.90 लाख भांजियां, सब लखपति।
-ससुराल में बहनों को बराबर का हक दिलाने के प्रयास किये। आवासीय भू अधिकार पत्र में महिलाओं का भी नाम रहेगा। नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण दिए, यह साधारण काम नहीं सामाजिक क्रांति है जिसे मैं करने का प्रयास कर रहा हूँ।
-बहनों के हित के लिए मैं सदैव सोचता रहता हूँ, 28 फरवरी की रात में सोचता रहा कि बहनों के लिए और क्या किया जा सकता है। साल में बहनों को एक बार देने से कुछ नहीं होगा, इसलिए हर माह 1000 देने वाली लाडली बहना योजना शुरू करने का फैसला किया।
-सीएम ने मंच से फूलों का तारो का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है, गाना भी गया।
-सीएम बोले पैसा इज्जत और विश्वास बढ़ाता है। एक ही परिवार में सास बहू को रुपये मिलेंगे तो दोनों के बीच प्रेम बढ़ेगा।
-बहने पैसे की फ़िजूल खर्ची न करें, यदि पति को जरूरत पड़े, उनका चेहरा उतरा दिखे तो बहन मदद करेगी ऐसा अक्सर होता है। बेटे और पति के लिए वो अपना सब कुछ दे देती हैं।
-मप्र की धरती पर शराब के अहाते किसी कीमत पर नही चलेंगे, कही कोई अवैध शराब का कारोबार नही होना चाहिए, शराब की वजह से सबसे अधिक परेशानी बहनों को होती है।
-मेडिकल कालेजों में प्राइवेट बच्चों का सिलेक्शन ज्यादा होता था, सरकारी वाले पिछड़ते थे इसलिए 5% आरक्षण किया।
-देवास में पानी के लिए ट्रेनें चलती थीं, हमने नर्मदा जल वितरण के दायरे को बढ़ाया, सिर्फ पीने ही नहीं सिचाई के लिए भी पानी दे रहे हैं सोनकच्छ के 52 वंचित गांवों को भी शामिल करेंगे।
-गांव गांव घर घर पानी पंहुचाने की दिशा में काम चल रहा है।
-1 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है, 15 अगस्त के बाद फिर पद निकलेंगे, युवकों युवतियों को पूरे मौके मिलेंगे. लेकिन ये भी सच है कि हर किसी को सरकारी नौकरी नही मिल सकती, 12वी पास जो युवा कंपनियों में काम सीखने जाएंगे उनको 8 हजार रुपये हर माह देंगे.
-हम नया जमाना लाने का काम कर रहे हैं, किसी के बहकावे में न आएं।
-नया जमाना लाने के लिए आपका साथ चाहिए, हर छोटे गांव में 11, बड़े गांव में 21 महिलाओं की लाडली बहना सेना बनेगी।
-लैंड पुलिंग योजना निरस्त करने की सीएम ने की घोषणा, देवास में किसान लंबे समय से कर रहे थे विरोध
-
Published on:
18 May 2023 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
