
VIDEO इतना कर दिया था डिप्टी मैनेजर ने परेशान, कि करना पडी आत्महत्या
देवास.
शिप्रा में घंटों सर्चिंग के बाद गैल अथारिटी आफ इंडिया के सीनियर मैनेजर का शव मिल गया है। मैनेजर ने परिजनों को अधिकारी के दबाव की बात बताई थी। इसके बाद परिजनों ने समझाया था लेकिन मैनेजर ने आला अधिकारी प्रताडना के चलते शिप्रा में छलांग लगा दी।
सोमवार को इंदौर में रहने वाले विनोद पिता रामप्रसाद शर्मा घर से गायब हो थे। परिजनों ने लसुडिया थाने में गुमशुदी की रिपोर्ट भी लिखाई थी। तलाश करने पर उनकी कार शिप्रा किनारे मिली। शिप्रा में छलांग लगाने की आशंका के चलते एसडीआरएफ , इंदौर और शिप्रा पुलिस बल ने तलाश शुरू की। मंगलवार को रात होने पर सर्चिंग आपरेशन बंद कर दिया गया। बुधवार सुबह शव नजर आया। इसके बाद परिजनों ने शव की शिनाख्त की।
पीएम के लिए लाए शव
शव को जिला अस्पताल में पीएम के लिए लाया गया। परिजन अरविंद तिवारी के मुताबिक शर्मा उनकी बुआ के बेटे थे। शर्मा ने परिजनों से भी गैल अथारिटी के डिप्टी जनरल मैनेजर मनीष प्रसाद पर प्रताडना के बारे में बताया था। शर्मा ने परिजनों को कहा था उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि बिना वेरिफाईल वे बिलों को पास कर दें। शर्मा इमानदारी से काम कर रहे थे जो मनीष को नागवार गुजरा। तिवारी के मुताबिक शर्मा सीनियर मैनेजर थे। इसके बाद भी उन्हें प्रताडित करने की नीयत से पद की गरिमा के खिलाफ काम कराया जा रहा था। पीएम के बाद परिजन शव इंदौर ले गए।
ेये लिखा नोट में ...
्रमैं विनोद कुमार शर्मा अपने पूरे होंश-हवास में लिख रहा हूं मेरी मौत के लिए मनीष प्रसाद डीजीएम गेल जिम्मेदार है। उन्होंने मुझे मानसिक रूप से बहुत प्रताडित किया है।
विनोद कुमार शर्मा
Published on:
18 Oct 2023 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
