19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्यूटी पर कंपनी जाने का बोलकर निकले युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला

आत्महत्या करने की आशंका, मर्ग कायम

2 min read
Google source verification

देवास

image

Hussain Ali

Dec 04, 2022

ड्यूटी पर कंपनी जाने का बोलकर निकले युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला

ड्यूटी पर कंपनी जाने का बोलकर निकले युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला

देवास. घर पर ड्यूटी के लिए कंपनी जाने का बोलकर निकले एक युवक का शव शनिवार अल सुबह देवास-इंदौर रेलवे ट्रैक पर बजरंगनगर क्षेत्र में मिला। सूचना मिलने पर औद्योगिक पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई पूरी कर शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। प्रथम ²ष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। मौके पर जीआरपी भी पहुंची थी।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 5 बजे शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा होने की सूचना मिली थी। इसके बाद अलग-अलग समय पर जीआरपी, औद्योगिक पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती में शिनाख्त नहीं हो पाई थी, शव की तलाशी लेने पर दस्तावेज के साथ ही पर्स से एक सिम भी मिली। इनकी मदद से युवक की पहचान अजय पिता पवन डोडिया (23) निवासी ग्राम मेंढकीचक के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि अजय औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था। शुक्रवार दोपहर में वो घर से कंपनी जाने का बोलकर निकला था उसके बाद शनिवार सुबह शव मिलने की सूचना मिली। जानकारी के अनुसार अजय के पिता पवन ऑटो रिक्शा चलाते हैं। पवन के परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई है जो किसी दुकान में काम करता है। औद्योगिक थाने के प्रधानारक्षक अमरीश भदौरिया ने बताया कि अजय की पर्स में मिली सिम से पहचान में मदद मिली, प्रथम²ष्टया आत्महत्या करने की आशंका लग रही है, जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

नारंजीपुर तक होती हैं अधिक घटनाएं

इंदौर-देवास-उज्जैन रेलवे ट्रैक पर करीब 17 किमी के क्षेत्र में ट्रेन से जानबूझकर कटने या फिर हादसे की घटनाएं अक्सर होती हैं। इंदौर-देवास ट्रैक पर उज्जैन रोड ओवरब्रिज के आसपास, मोती बंगला, शिवाजीनगर का क्षेत्र, मेंढकी ओवरब्रिज, चाणक्यपुरी रेलवे क्रॉङ्क्षसग, बजरंगनगर के समीप, संजयनगर, सर्वोदयनगर, बीराखेड़ी आदि क्षेत्रों में पूर्व में कई बार लोग ट्रेन से कट चुके हैैं। वहीं उज्जैन टै्रक पर प्रतापनगर रेलवे क्रॉङ्क्षसग, महाकाल कॉलोनी, उज्जैन बायपास ओवरब्रिज व नारंजीपुर क्षेत्र में कई हादसे हो चुके हैं। इस ट्रैक पर कुछ साल पहले एक युवक का धड़ ट्रैक पर जबकि सिर दूर खेत में मिला था।