
तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर ब्रिज में जा घुसी
Dewas Accident - Car Accident on Indore Road Dewas - एमपी के देवास में भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर ब्रिज में जा घुसी। कार में तीन लोग सवार थे जिसमें से दो की दर्दनाक मौत हो गई। इंदौर रोड पर यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार ओवर स्पीड थी। कार हादसे में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर जिन दो किशोरों की मौत हुई, उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है। हादसे में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
देवास से औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रही कार जब ब्रिज में घुसी तो कई
अन्य गाड़ियां भी उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचीं। रविवार शाम करीब 6 बजे यह हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू हो गई और लोहे के पोल तोड़ते हुए ब्रिज के पिलर से जा टकराई। कार में तीन दोस्त सवार थे जिन्हें हादसे के बाद किसी तरह बाहर निकालकर पहले एक निजी अस्पताल और बाद में जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में दो किशोरों को मृत घोषित कर दिया गया। तीसरे युवक की भी हालत गंभीर बताई जाती है जिसे इंदौर रिफर कर दिया गया है।
टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए रखे गए हैं। बावड़िया के 18 साल के शेहजान शाह और बीराखेड़ी के 18 साल के अनुराग पवार की मौत हो गई है। किशोरों की मौत के बाद परिजन बिलख बिलखकर रोने लगे। मृतक अनुराग पवार के पिता निजी कंपनी में हैं जबकि शेहजान के पिता व्यवसायी हैं।
ओवर स्पीड के कारण बेकाबू हुई कार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार ओवर स्पीड थी जिससे बेकाबू होकर ब्रिज में घुस गई। ब्रिज से टकराने से पूरी कार टूट गई।
Published on:
14 Apr 2024 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
