
देवास में भीषण हादसा: टायर फटने से भिड़े मिनी ट्रक, 4 गंभीर घायल इंदौर रैफर
देवास. आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवास-टोंककला के बीच कलमा क्षेत्र में गुरुवार दोपहर भीषण हादसा हो गया। टायर फटने से अनियंत्रित हुआ मिनी ट्रक एक अन्य मिनी ट्रक से भिड़ गया जिससे एक ही वाहन में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों घायलों को देवास जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चारों को इंदौर रैफर कर दिया गया। सभी घायल देवास के इटावा क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार देवास के कुछ लोग सुबह ईंट लादने के लिए शाजापुर के समीप नैनावद क्षेत्र में गए थे। वहां से मिनी ट्रक से लौटते समय कलमा क्षेत्र में इनके वाहन का टायर अचानक फट गया, इससे वाहन अनियंत्रित होकर एक अन्य मिनी ट्रक से टकरा गया। जोरदार टक्कर से टायर फटने वाले मिनी ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। आगे बैठे कल्लू, कुमेर, धर्मेंद्र, कमल बोड़ाने सभी निवासी इटावा क्षेत्र देवास घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर टोंकखुर्द के डायल-100 वाहन से इनको जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में किसी का हाथ टूटा है तो किसी का पैर। कुछ को सिर में गंभीर चोट लगी है। सभी का प्राथमिक उपचार कर दो-तीन वाहनों से इंदौर रवाना कर दिया गया। पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और घायलों की जानकारी जुटाई। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से शहर के आसपास व अंचल में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। दो दिन पहले ही मक्सी बायपास पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य युवक गंभीर घायल हो गया था।
Updated on:
26 May 2022 02:43 pm
Published on:
26 May 2022 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
