20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एबी रोड पर … आलू से भरा ट्रक पलटा-दो डिवाइडर बीच सडक़ पर आए, कई घंटे तक लगती रही वाहनों की कतार

-दुर्गापुरा कट पाइंट की ओर से रेंग-रेंग कर चलता रहा आवागमन, पुणे जा रहा था ट्रक, हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं

2 min read
Google source verification
एबी रोड पर ... आलू से भरा ट्रक पलटा-दो डिवाइडर बीच सडक़ पर आए, कई घंटे तक लगती रही वाहनों की कतार

एबी रोड पर ... आलू से भरा ट्रक पलटा-दो डिवाइडर बीच सडक़ पर आए, कई घंटे तक लगती रही वाहनों की कतार

देवास/सिया. सडक़ हादसों के लिहाज से देवास-मक्सी के बीच हादसों का डेंजर जोन बने सिया क्षेत्र में रविवार देररात आलू से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटने व इसकी टक्कर से सीमेंट के दो डिवाइडर सडक़ पर आने से आवागमन बंद हो गया, इसके कारण रात से लेकर दोपहर तक वाहनों की कतार लगती रही। हालांकि इस दौरान दुर्गापुरा कट पाइंट की ओर से वाहन रेंग-रेंगरकर निकलते रहे। हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
जानकारी के अनुसार आलू भरकर पुणे जा रहा ट्रक (एमपी07एचबी7343) रविवार देररात करीब 3 बजे अनियंत्रित होकर देवास-सिया के बीच डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इससे आलू की बोरियां बिखर गईं, गनीमत रही कि इस हादसे में चालक या किसी अन्य को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के दौरान दो डिवाइडर बीच रोड पर आ जाने से रोड पूरी तरह से बंद हो गया और जाम की स्थिति बन गई। वाहन चालक मशक्कत करते नजर आए। सूचना मिलने पर बीएनपी पुलिस मौके पर पहुंची और आवागमन सुचारु करने का प्रयास किया हालांकि सोमवार दोपहर तक यातायात पूरी तरह से सुचारु नहीं हो पाया था। इस जगह का पहले भी कार डिवाइडर से जा टकराई थी जिसमें इंदौर निवासी एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया इस जगह पर लगातार हादसे होते रहते हैं, इसका कारण बीच में लगे डिवाइडर हैं क्योंकि रात में वाहन चालक को डिवाइडर दिखाई नहीं देते और वो हादसे का शिकार हो जाते हैं अगर बीच में डिवाइडर हटा दिए जाए तो हादसों पर अंकुश लग सकता है।
हर साल पांच किमी के दायरे में 8-10 मौतें
बिलावली से सिया के बीच व आसपास के करीब ५ किमी के दायरे में कुछ-कुछ दिनों के अंतराल में सडक़ हादसे होते रहते हैं। इन हादसों में हर साल 8-10 लोगों की मौत हो रही है। कई बार समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने से घायल या तो मौके पर या फिर रास्ते में दम तोड़ देते हैं।