21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO NEWS… एबी रोड पर हादसा: डेंजर जोन सिया में मिनी ट्रक की टक्कर से पलटा मैजिक वाहन, 3 घायल

-मंगलवार सुबह हुआ हादसा, किसी को सिर तो किसी को हाथ-पैर में चोट, बीएनपी पुलिस कर रही जांच

2 min read
Google source verification
एबी रोड पर हादसा: डेंजर जोन सिया में मिनी ट्रक की टक्कर से पलटा मैजिक वाहन, 3 घायल

एबी रोड पर हादसा: डेंजर जोन सिया में मिनी ट्रक की टक्कर से पलटा मैजिक वाहन, 3 घायल

देवास. शहर से लेकर अंचल तक एक के बाद एक सडक़ हादसे हो रहे हैं। सबसे अधिक हादसे राष्ट्रीय व राज्यस्तर के राजमार्गों पर हो रहे हैं लेकिन सफर के लिहाज से आंतरिक मार्ग भी सुरक्षित नहीं हैं। एबी रोड पर देवास के आसपास बड़े डेंजर जोन में शामिल सिया क्षेत्र में मंगलवार सुबह फिर एक सडक़ हादसा हो गया। यहां तेज गति से जा रहे एक मिनी ट्रक के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए मैजिक वाहन को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से मैजिक वाहन पलट गया उसमें सवार कई यात्री घायल हो गए, इनमें से तीन को अधिक चोट लगी। इन तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार किया गया। किसी को सिर तो किसी को हाथ-पैर में चोट लगी है। जानकारी के अनुसार मैजिक वाहन में सवारियां कम थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया मैजिक वाहन में चालक के अलावा दो सवारियां थीं, टक्कर से मैजिक वाहन पलटने से तीनों घायल हुए हैं। घायलों मैजिक वाहन चालक सहित 21 साल की अनुजा गेहलोत व एक अन्य शामिल हैं। मामले में बीएनपी पुलिस ने जांच शुरू की है।
उज्जैन रोड पर बस की टक्कर से महिला घायल, लोगों ने की तोडफ़ोड़
उज्जैन रोड पर कन्या महाविद्यालय के सामने सोमवार रात बाइक से जा रहे दंपत्ति को एक बस के चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला घायल हो गई, हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बस में तोडफ़ोड़ कर दी। सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची तब तक लोग इधर-उधर हो गए थे। घायल महिला का नाम आरती पांचाल बताया जा रहा है, उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार बस (जीजे02एक्सएक्स3643) के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। बस देवास से नलखेड़ा के बीच चलती है।