21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर ने कसा रेत माफियाओं पर शिकंजा

- शुक्रवार सुबह तक 37 ट्रक,डंफर और 400 घन मीटर रेती जब्त

2 min read
Google source verification
patrika

dewas

चापड़ा. रवि पाटीदार´जिला प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बालू रेत से भरे 18 अवैध डंपर पकड़े। कार्रवाई से स्थानीय प्रशासन को दूर रखा गया था। साथ ही एक ढाबे से अवैध डीजल का स्टाक व बालू रेती भी पकड़ी। जिला प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति रही। अपर कलेक्टर एनके सूर्यवंशी की अगुवाई में राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बालू रेती का अवैध परिवहन करते हुए 18 डंपर जब्त किए गए। ये आंकडा शुक्रवार अल सुबह तक बढ़ गया है। सुबह चार बजे तक चली कार्रवाई में 37 ट्रक व डम्पर , 400 घन मीटर रेती ,1500 लीटर डीजल एवं 5 गैस टंकी जब्त की है।

वही इसी दौरान चापड़ा समीप ग्राम पोलाय में हाईवे पर स्थित सांवरिया रेस्टोरेंट पर डीजल के अवैध भंडारण पर भी छापा मार कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार होटल संचालक ने बड़े पैमाने पर होटल के पीछे स्थित अपने मकान में अवैध रूप से डीजल का भंडारण कर रखा था, जहां से कार्रवाई के दौरान 1500 लीटर अवैध डीजल जब्त किया गया। मोटर पंप के जरिए डंपरों के डीजल टैंक से डीजल निकाल कर बड़ी सिंटेक्स की टंकी में स्टाक किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान 200 लीटर के 5 ड्रम, 50 लीटर के 6 ड्रम, 40 लीटर का एक, 20 लीटर के 3, एक सिंटेक्स की टंकी में 80 लीटर डीजल भरा हुआ जब्त किया। साथ ही स्टाक के लिए एक 500 लिटर की सेंटेक्स की टंकी में मोटर पंप का कनेक्शन कर रखा था जिसमें से डायरेक्ट डीजल सप्लाई किया जाता था। कार्रवाई में बड़ी संख्या में खाली ड्रम व केन भी जब्त किए गए। वही रेस्टोरेंट के पीछे ही डंपर के डीजल टैंक से डीजल निकालते हुए डंपर क्रमांक एमपी 09 एएचएच 0406 को भी जब्त किया गया है। खाद्य अधिकारी व कमलापुर पुलिस दरा डीजल व सामग्री पंचनामा बना कर जब्त की गई। वही रेस्टोरेंट के पीछे अवैध रूप से जमीन पर स्टाक कर रखी लगभग 400 घनमीटर बालू रेत भी जब्त की गई। होटल संचालक ने अवैध रूप से बिजली कनेक्शन भी कर रखा था, जिस पर बिजली कंपनी दरा कार्रवाई करते सारे बिजली के तार जब्त कर कनेक्शन काट दिया। वही होटल संचालक के खिलाफ पंचनामा बन कर कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है की होटल संचालक के खिलाफ पहले भी बिजली कंपनी कार्रवाई कर चुकी है, जिसमें लगभग एक लाख रुपए का भुगतान किया गया था। कार्रवाई के दौरान होटल संचालक छगनलाल पिता कान्हा पटेल व पुत्र संदीप पिता छगनलाल पटेल, अशोक पिता छगनलाल पटेल निवासी पोलाय के खिलाफ कार्रवाई की गई।
स्थानीय प्रशासनिक रहे कार्रवाई से दूर
गुरुवार के दिन जिला प्रशासन दरा चापड़ा क्षेत्र में की गई कार्रवाई से स्थानीय प्रशासन अधिकारियों को दूर रखा गया जो कि चर्चा का विषय बना रहा। खाद्य अधिकारी भी काफी समय बाद मौके पर पहुंचे। कार्रवाई में अपर कलेक्टर एन के सूर्यवंशी, खनिज अधिकारी आरएएस उईके, अजय मिश्रा, देवास तहसीलदार प्रवीण पाटीदार, खाद्य अधिकारी भुवानसिंह राय, नायाब तहसीलदार प्रवीण पाटीदार, राजस्व निरीक्षक, अनिल उईके, कमलापुर चौकी प्रभारी केपी शुक्ला, एसआई मौना राय उपस्थित थे।