
बलात्कार के आरोपी को खंभे से बांधकर पीटा फिर थाने पर बवाल
देवास. जिले के दूरस्थ अंचल के हरणगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में एक खेत में महिला के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को कुछ लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसे बंधक बनाकर हाथ-पैर बांधकर खंभे से बांध दिया गया और पिटाई की गई। मामले की सूचना मिली तो हरणगांव पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को मुक्त कराया। इसके बाद उसे हरणगांव थाने लाया गया। यहां से खातेगांव ले जाते समय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और आरोपी को उन्हें सौंपने की मांग करने लगी। इस दौरान जमकर बवाल हुआ, थाना परिसर में तोडफ़ोड़ की जानकारी भी सामने आई है। जैसे-तैसे पुलिस ने मामले को संभाला। महिला की शिकायत पर आरोपी अभिषेक मीणा के खिलाफ बलात्कार सहित अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। वहीं आरोपी युवक अभिषेक ने चार आरोपियों के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करने का केस दर्ज करवाया गया। उधर एएसपी कन्नौद सूर्यकांत शर्मा ने बताया मामला बुधवार रात का है। तीन अलग-अलग केस दर्ज हुए हैं। करीब 8 आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है, मामले में हर बिंदु पर जांच की जा रही है।
नाबालिग से घर में घुसकर छेड़छाड़, केस दर्ज
उधर हरणगांव थाना क्षेत्र के कुमनगांव में किशोरी के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है। मामले में शिकायत के बाद आरोपी राहुल के खिलाफ घर में घुसने, मारपीट करने, धमकाने, छेड़छाड़ सहित लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच खातेगांव थाने की एसआई सपना रावत कर रही हैं।
Updated on:
09 Mar 2023 01:18 pm
Published on:
09 Mar 2023 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
