
चाकूबाजी में हत्या, कई के घायल होने के बाद सडक़ों पर उतरी पुलिस, हथियार के साथ कई गिरफ्तार
देवास. जिले में चाकूबाजी की घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार रात को औद्योगिक क्षेत्र में, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बीमा रोड क्षेत्र सहित कुछ अन्य जगह चाकूबाजी हुई। इसमें एक युवक की हत्या कर दी गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। बीमा रोड क्षेत्र में हुई चाकूबाजी में कम उम्र के लडक़ों की भागीदारी रही। सोशल मीडिया पर सवाल उठे तो पुलिस ने सक्रियता दिखाई और पूरे शहर सहित अंचल में भी कई जगह विशेष चेङ्क्षकग अभियान शुरू किया गया। इस दौरान एबी रोड, उज्जैन रोड सहित अन्य मार्गों पर कार्रवाई की गई, करीब आधा दर्जन किशोरों, युवाओं को चाकू के साथ पकड़ा गया। चेकिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह भी मैदान में उतरे और संदिग्धों की चेङ्क्षकग भी की।
चाकूबाजी में घायल युवक की इंदौर में उपचार के दौरान मौत
उधर औद्योगिक थाना क्षेत्र के तहत सुंदरम इंडस्ट्रीज के समीप कहासुनी के बाद हुए विवाद में चाकू से हमला किया गया था जिसमें तीन-चार लोग घायल हो गए थे। इनमें से एक को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद इंदौर ले जाया गया था जहां उसने निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। औद्योगिक थाना प्रभारी अजय चानना ने बताया संदीप पिता चेन सिंह निवासी सांवेर के पास की मौत हुई है। कुछ साल पहले तक वो अयोध्या बस्ती देवास में ही रहता था, बाद में सांवेर के समीप शिफ़्ट हो गया था, मंगलवार को वह देवास आया था, यहां उसके दोस्तोंं के साथ था और दूसरे पक्ष से विवाद हो गया था। चाकू लगने से संदीप सहित तीन अन्य घायल हुए थे। संदीप बेस्ट प्राइस इंदौर मेंं काम करता था। मामले में आरोपी विजेंद्र व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है। कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कई का जुलूस निकाला
कार्रवाई के दौरान जिन किशोरों, युवकों को पकड़ा गया है, उनका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है, इनके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। चाकू के साथ पकड़ाने वालों का जुलूस भी अलग-अलग थानों की पुलिस द्वारा निकाला गया। बताया जा रहा है जो पकड़ाए हैं उनमें कई पूर्व में चाकूबाजी को अंजाम दे चुके हैं।
आगे भी अपराध किया तो परिजनों को मानेंगे जिम्मेदार
उधर चाकूबाजी की घटना से जुड़े किशोरों, युवाओं के परिजनों की बैठक एसपी कार्यालय में लेकर समझाइश दी गई कि बच्चों का ध्यान रखें। फिर से कोई अपराध होता है तो परिजनों को जिम्मेदार माना जाएगा।
Published on:
16 Mar 2023 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
