
ढाबा संचालक, कर्मचारियों की झपकी लगी, 8 क्विंटल से ज्यादा सोयाबीन चोरी
देवास. शहर के आसपास से निकले राजमार्गों पर वाहनों के कटिंग कर सामान चुराने वालों के साथ ही होटलों, ढाबों व दुकानों को निशाना बनाने वाले भी सक्रिय हैं। भोपाल रोड पर खटांबा क्षेत्र में राजस्थान ढाबा में चोरों ने 14 मार्च की देररात 2 से अल सुबह 5 बजे के बीच धावा बोला। उस समय संचालक व कर्मचारियों को झपकी लग गई थी, ढाबे में रखे 8 बोरे सोयाबीन चोरी हो गए। फरियादी पवनसिंह राजपूत ने बताया किसी लोडिंग वाहन के सहारे सोयाबीन ले जाने की आशंका है। वारदात के अगले दिन हमने आसपास की पहाड़ी व अन्य जगह देखा लेकिन कुछ पता नहीं चला। हाइवे पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने से कुछ सुराग मिल सकता है। मामले में बीएनपी पुलिस ने गुरुवार शाम को अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। चोरी हुए सोयाबीन की कीमत करीब 35 हजार रुपए बताई जा रही है। यह भी जानकारी सामने आई है कि उसी रात क्षेत्र के एक फॉर्म हाउस में भी चोरी हुई है।
प्रभारी तहसीलदार के यहां चोरी को छोड़ अन्य का खुलासा नहीं
देवास शहर से लेकर अंचल तक पिछले करीब दो माह में एक दर्जन से अधिक चोरी, नकबजनी की वारदातें हो चुकी हैं। पिछले दिनों देवास प्रभारी तहसीलदार पूनम तोमर के यहां हुई नकबजनी के मामले को छोड़ दिया जाए तो अन्य का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है। कुछ दिन पहले शहर के लक्ष्मणनगर में सूने मकान में 1.50 लाख रुपए नकद, बाइक, मोबाइल आदि चोरी हुए थे, इसमें भी चोरों का पता नहीं चल सका है।
Published on:
18 Mar 2023 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
